लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Husband kills his wife in Ludhiana of Punjab

Ludhiana News: घरेलू कलह में पत्नी की हत्या कर शव पंखे से लटकाया, पति के खिलाफ केस दर्ज

संवाद न्यूज़ एजेंसी, लुधियाना (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Mon, 30 Jan 2023 02:03 AM IST
सार

शनिवार सुबह भी आरोपी ने आशा के साथ मारपीट की और आशा अपने मायके घर आ गई। आरोपी मनीष उसे बार-बार फोन कर बुलाता रहा, जिस कारण उन्होंने अपनी बेटी को मुनीश के घर भेज दिया। दोनों को समझाया कि वह झगड़ा न किया करे। 

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : ANI

विस्तार

पंजाब के लुधियाना में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने पत्नी की हत्या के बाद उसे पंखे से लटका दिया और आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। जब मृतक आशा रानी (22) के परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने जानकारी थाना शिमलापुरी पुलिस को दी। पुलिस ने परिवार के आरोप के बाद मामले में आशा रानी के पति मनीष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।



मृतक आशा रानी के पिता चंदू भगत ने बताया कि उसकी बेटी ने आरोपी मनीष के साथ 2020 में लव मैरिज की थी। शादी के कुछ समय बाद ही आरोपी मुनीश आशारानी के साथ घरेलू बातों को लेकर मारपीट करता रहता था। आरोपी ने कई बार आशा रानी के साथ मारपीट की, जिस कारण आशा रानी घर आ जाती थी और आरोपी मनीष समझौता कर उसे ले जाता था। 


शनिवार सुबह भी आरोपी ने आशा के साथ मारपीट की और आशा अपने मायके घर आ गई। आरोपी मनीष उसे बार-बार फोन कर बुलाता रहा, जिस कारण उन्होंने अपनी बेटी को मुनीश के घर भेज दिया। दोनों को समझाया कि वह झगड़ा न किया करे। 

शनिवार की रात को आरोपी मनीष ने घर पहुंचते ही आशा के साथ मारपीट की और उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने अपना आरोप छुपाने के लिए आशा का शव पंखे से लटका दिया था कि ऐसा लगे कि उसने आत्महत्या की है। इस मामले में थाना शिमलापुरी के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने परिवार के आरोप पर मुनीश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया है। आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश जा रही है। जल्दी आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;