{"_id":"63d6d4707e33fb066628dfd6","slug":"husband-kills-his-wife-in-ludhiana-of-punjab-2023-01-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ludhiana News: घरेलू कलह में पत्नी की हत्या कर शव पंखे से लटकाया, पति के खिलाफ केस दर्ज","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Ludhiana News: घरेलू कलह में पत्नी की हत्या कर शव पंखे से लटकाया, पति के खिलाफ केस दर्ज
संवाद न्यूज़ एजेंसी, लुधियाना (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 30 Jan 2023 02:03 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
शनिवार सुबह भी आरोपी ने आशा के साथ मारपीट की और आशा अपने मायके घर आ गई। आरोपी मनीष उसे बार-बार फोन कर बुलाता रहा, जिस कारण उन्होंने अपनी बेटी को मुनीश के घर भेज दिया। दोनों को समझाया कि वह झगड़ा न किया करे।
पंजाब के लुधियाना में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। आरोपी ने पत्नी की हत्या के बाद उसे पंखे से लटका दिया और आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। जब मृतक आशा रानी (22) के परिवार वालों को पता चला तो उन्होंने जानकारी थाना शिमलापुरी पुलिस को दी। पुलिस ने परिवार के आरोप के बाद मामले में आशा रानी के पति मनीष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि आरोपी फरार है। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मृतक आशा रानी के पिता चंदू भगत ने बताया कि उसकी बेटी ने आरोपी मनीष के साथ 2020 में लव मैरिज की थी। शादी के कुछ समय बाद ही आरोपी मुनीश आशारानी के साथ घरेलू बातों को लेकर मारपीट करता रहता था। आरोपी ने कई बार आशा रानी के साथ मारपीट की, जिस कारण आशा रानी घर आ जाती थी और आरोपी मनीष समझौता कर उसे ले जाता था।
शनिवार सुबह भी आरोपी ने आशा के साथ मारपीट की और आशा अपने मायके घर आ गई। आरोपी मनीष उसे बार-बार फोन कर बुलाता रहा, जिस कारण उन्होंने अपनी बेटी को मुनीश के घर भेज दिया। दोनों को समझाया कि वह झगड़ा न किया करे।
शनिवार की रात को आरोपी मनीष ने घर पहुंचते ही आशा के साथ मारपीट की और उसकी हत्या कर दी। आरोपी ने अपना आरोप छुपाने के लिए आशा का शव पंखे से लटका दिया था कि ऐसा लगे कि उसने आत्महत्या की है। इस मामले में थाना शिमलापुरी के प्रभारी इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार ने बताया कि फिलहाल पुलिस ने परिवार के आरोप पर मुनीश के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर दिया है। आरोपी अभी पुलिस गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश जा रही है। जल्दी आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।