Hindi News
›
Chandigarh
›
Gangster Amarpreet Samra alias Chakki shot dead in Canada
{"_id":"647428ca81c75513b401f374","slug":"gangster-amarpreet-samra-alias-chakki-shot-dead-in-canada-2023-05-29","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Punjab: कनाडा के टॉप 10 गैंगस्टर में शामिल अमरप्रीत समरा की हत्या, मैरिज हॉल के बाहर बरसाई गोलियां","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab: कनाडा के टॉप 10 गैंगस्टर में शामिल अमरप्रीत समरा की हत्या, मैरिज हॉल के बाहर बरसाई गोलियां
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Mon, 29 May 2023 11:41 AM IST
अमरप्रीत वैंकूवर में शादी समारोह में हिस्सा लेने के लिए आया था। रात को डिनर और डांस के बाद जैसे ही वह समारोह स्थल फ्रेसरव्यू हॉल से बाहर निकला तो ब्रदर्स कीपर्स ग्रुप के गुर्गों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दी।
कनाडा के टॉप 10 वांछित गैंगस्टरों में शामिल पंजाब मूल के अमरप्रीत समरा की कनाडा के वैंकूवर में गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। एक शादी समारोह में शामिल होने आए समरा पर कनाडा के समय के अनुसार रविवार रात 1:30 बजे वैंकूवर की फ्रेजर स्ट्रीट स्थित फ्रेजरव्यू हॉल से बाहर निकलते ही अंधाधुंध फायरिंग कर दी गई। 28 वर्षीय अमरप्रीत (चक्की) समरा की मौके पर ही मौत हो गई। घटना से 30 मिनट पहले पहले समरा शादी में आए मेहमानों के साथ डांस फ्लोर पर था।
स्थानीय पुलिस के मुताबिक हत्यारे प्रतिद्वंद्वी ब्रदर्स कीपर्स गैंग से जुड़े थे। हत्यारे कॉन्ट्रैक्ट किलर थे, जिन्होंने हत्याकांड को अंजाम देने के बाद अपनी कार को कुछ दूरी पर जाकर जला दिया, ताकि सबूत मिटाए जा सकें। यह कार वैंकुवर से दूर डेल्टा इलाके में मिली है। पुलिस ड्रग्स के धंधे में आपसी लड़ाई को हत्या की वजह बता रही है।
चश्मदीद बोले- जैसे मशीनगन से गोलियां चल रही हो
पुलिस को कुछ चश्मदीद मिले, जिन्होंने बताया कि अचानक तेजी से गोलियां चलने लगीं। ऐसा लग रहा था, जैसे कोई मशीनगन से गोलियां चला रहा हो। उस समय हॉल के भीतर 50 से 60 मेहमान थे। शोर सुनकर मेहमान हॉल के पीछे वाले हिस्से में छिप गए।
ब्रदर्स कीपर्स गुट से पुरानी रंजिश
अमरप्रीत समरा और उसके बड़े भाई रविंदर को शादी में मेहमान के रूप में आमंत्रित किया गया था। दोनों भाई उस ग्रुप के सक्रिय सदस्य हैं, जिसकी लंबे समय से ब्रदर्स कीपर्स गुट से रंजिश है। दोनों के बीच पहले भी कई बार खूनी टकराव हो चुका है। वैंकूवर पुलिस कांस्टेबल तानिया विसिंटिन ने बताया कि उन्हें रात 1:30 बजे फोन पर फायरिंग की सूचना मिली।
11 खतरनाक गैंगस्टरों की सूची में नौ पंजाब मूल के
पिछले साल कनाडा की पुलिस एजेंसियों ने 11 खतरनाक गैंगस्टरों की लिस्ट जारी की थी। इन 11 गैंगस्टरों में से नौ पंजाब मूल के थे। इन 11 गैंगस्टरों की लिस्ट में समरा का नाम दूसरे नंबर पर था। सूची में शकील बसरा (28), अमरप्रीत समरा (28), जगदीप चीमा (30), रविंदर शर्मा (35), बरिंदर धालीवाल (39), एंडी सेंट पियरे (40), गुरप्रीत धालीवाल (35), रिचर्ड जोसेफ व्हिटलॉक (40), समरप गिल (29), सुमदीश गिल (28) और सुखदीप पंसाली शामिल का नाम शामिल है।
अपहरण मामले में दोषी ठहराया गया था
अमरप्रीत और उसके दो साथियों को 2015 में अपहरण और जबरन बंधक बनाने के मामले में अदालत ने दोषी ठहराया गया था। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। इस वारदात में अमरप्रीत चक्की के साथ उसका साथी शकील बसरा भी शामिल था। उनके प्रतिद्वंद्वी गिरोहों बीके, वुल्फ पैक और क्रिमसन स्कॉर्पियन के साथ ड्रग्स के धंधे के चलते एक दशक से झगड़ा चल रहा है।
पुलिस ने जारी की थी चेतावनी
ब्रिटिश कोलंबिया पुलिस ने कहा कि अमरप्रीत कई गोलीबारी के मामलों में भी वांछित था। पुलिस ने हाल ही में 11 गैंगस्टरों का यूनाइटेड नेशन सेफ्टी वॉर्निंग पोस्टर जारी किया था। इसमें कहा गया था कि यह खतरनाक अपराधी हैं। इनसे कोई संबंध न रखें। इनसे दूरी बनाकर रखें।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।