लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Five more people arrested in kidnapping and Ransom case in Punjab

Punjab News: 35 लोगों को विदेश में किया अगवा, सभी से वसूली 40 लाख की फिरौती, पंजाब से पांच शातिर काबू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मोहाली (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Wed, 29 Mar 2023 01:13 AM IST
सार

पंजाब पुलिस ने पांच शातिरों को दबोचा है। इससे पहले भी इनके पांच साथियों को पुलिस पकड़ चुकी है। यह सभी अमेरिका भेजने के नाम पर लोगों को इंडोनेशिया समेत अन्य देशों में अगवा कर लाखों रुपये की फिरौती घरवालों से वसूलते थे। 

Five more people arrested in kidnapping and Ransom case in Punjab
सांकेतिक फोटो - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पहले अमेरिका में भेजकर और पैसे बाद में देने का झांसा देकर पंजाब, हिमाचल और उत्तराखंड के युवकों को इंडोनेशिया में जबरन बंधक बनाकर उनके परिवार वालों से लाखों रुपये की फिरौती वसूलने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का पुलिस ने जनवरी 2023 में पर्दाफाश किया था। इस दौरान पुलिस ने इस गिरोह की दो महिलाओं समेत कुल पांच शातिरों को गिरफ्तार किया था।



इसी मामले में पुलिस ने अब पांच और शातिरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान सोनिया निवासी रेड़ू जिला जालंधर, सरबजीत कौर, गौरव सहोता दोनों निवासी गांव जस्सिया जिला लुधियाना, मलकीत सिंह निवासी गांव राओवाली जिला जालंधर और विनय सेठ निवासी उपकार नगर, रामा मंडी जिला जालंधर के रूप में हुई है।


एसएसपी आईपीएस डॉ. संदीप कुमार गर्ग ने बताया कि इन आरोपियों ने मिलकर तीन ठिकाने इंडोनेशिया, दिल्ली और नेपाल में बनाए हुए थे। यह शातिर युवकों को अमेरिका भेजने का झांसा देकर अपने उक्त तीनों ठिकानों पर ले जाते थे। उन्होंने दिल्ली से करीब 35 लोगों को अगवा किया था और प्रति व्यक्ति 40 लाख रुपये वसूले थे। 

अपहृत लोगों में एक महिला और उसके दो छोटे बच्चों का नेपाल में अपहरण कर लिया गया और उसके परिवार से करीब 70 लाख रुपये वसूले थे। पुलिस ने गिरफ्तार पांचों आरोपियों से आठ लाख रुपये नकद, दो कारें (26 लाख कीमत), एक बुलेट मोटरसाइकिल (दो लाख कीमत) और पांच लाख रुपये के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण समेत कुल 41 लाख रुपये की बरामदगी की है।

अब तक इस मामले में 10 शातिरों को पकड़ा जा चुका है। इनमें बलदीश कौर निवासी ग्राम राओवाली थाना मकसूदां जिला जालंधर, मलकीत सिंह निवासी गांव राओवली थाना मकसूदां जिला जालंधर, साहिल निवासी गांव सलारिया खुर्द थाना मुकेरियां जिला होशियारपुर, सोम राज निवासी गांव सलारिया खुर्द थाना मुकेरियां जिला होशियारपुर, वीणा पत्नी निवासी गांव सलारिया खुर्द थाना मुकेरियां जिला होशियारपुर, सरबजीत कौर निवासी गांव जसिया थाना हैबोवाल जिला लुधियाना, गौरव सहोता निवासी गांव जसिया थाना हैबोवाल जिला लुधियाना, विनय सेठ निवासी उपकार नगर, रामा मंडी जिला जालंधर, सोनिया निवासी बचिंत नगर, रेडू थाना, डिवीजन नंबर 8, जिला जालंधर, गुरजीत सिंह उर्फ मंग निवासी गांव मल्लिया थाना करतारपुर जिला जालंधर शामिल हैं।

अब तक यह बरामद
  • 2.92 करोड़ रुपये भारतीय मुद्रा
  • बैंक खाते से जब्त 66 लाख रुपये
  • 2000 यूएस डॉलर (1.65 लाख रुपये)
  • सोने के आभूषण (62.68 लाख रुपये)
  • विभिन्न कंपनियों की सात कारें (92 लाख रुपये)
  • एक बुलेट (दो लाख रुपये)
  • इलेक्ट्रॉनिक सामान ( पांच लाख रुपये)
  • विभिन्न कंपनियों के सात मोबाइल (पांच लाख रुपये)
  • कुल बरामदगी: 7,39,18,000 रुपये
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed