{"_id":"5a638b374f1c1b81268b573d","slug":"female-engineer-posted-in-it-company-commit-suicide","type":"story","status":"publish","title_hn":"मम्मी-पापा...मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन सकी, अब आखिरी दुख दे रही हूं...","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
मम्मी-पापा...मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन सकी, अब आखिरी दुख दे रही हूं...
ब्यूरो/अमर उजाला, मोहाली(पंजाब)
Updated Sun, 21 Jan 2018 09:32 AM IST
मोहाली फेज-तीन ए में पीजी में रहने वाली एक महिला ने फंदा लगा लिया। महिला की पहचान शरणदीप कौर (34) निवासी जिला अमृतसर के गांव जवाहर नगर के रूप में हुई है। वह इंडस्ट्रियल एरिया फेज-8 बी स्थित आईटी कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर थी।
मृतका ने एक सुसाइड नोट भी लिखा था। नोट में उसने लिखा है कि वह अच्छी बेटी नहीं बन सकी। पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित कर दिया है। वहीं, शव को सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। इस मामले में पुलिस द्वारा धारा-174 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक, मृतका एमएससी आईटी थी। वहीं, प्राइवेट कंपनी में बतौर इंजीनियर तैनात थी। उसकी शादी हुई थी, लेकिन बाद में तलाक हो गया था। शनिवार को कंपनी में छुट्टी होने के कारण वह अपने रूम पर ही थी। उसने अपनी कुछ सहेलियों को मिलने बुलाया था। जबकि शाम में उसने पीजी में पंखे के सहारे फंदा लगा लिया।
जब उसकी सहेलियां उसके रूम में पहुंची तो वह भी दंग रह गईं। मृतका के पीजी मालिक संजय बग्गा ने बताया कि दोपहर 12 बजे तक उन्होंने शरण को धूप सेंकते हुए देखा था। उन्होंने बताया कि मृतका तीन-भाई बहनों में सबसे छोटी थी। वहीं, एक सहेली ने बताया कि वह शनिवार सुबह से ही कुछ ढीली चल रही थी।
सुसाइड नोट में लिखा- मैं आपकी अच्छी बेटी न बन सकी
पुलिस के मुताबिक, मृतका ने सुसाइड नोट में लिखा है कि मम्मी-पापा, मैं आपकी अच्छी बेटी नहीं बन सकी। मैंने आपको बहुत दुख दिए। लेकिन ये मैं आपको आखिरी दुख दे रही हूं। मेरे मरने के बाद आप रोना मत। मैंने स्ट्रांग बनने की बहुत कोशिश की, लेकिन बन नहीं सकी।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।