Hindi News
›
Chandigarh
›
Female clerk locked the officer in the room and beat him up
{"_id":"638374e9572e146d787da3dc","slug":"female-clerk-locked-the-officer-in-the-room-and-beat-him-up","type":"story","status":"publish","title_hn":"Punjab News: महिला क्लर्क ने अधिकारी को कमरे में बंद कर पीटा, दो के खिलाफ केस दर्ज","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab News: महिला क्लर्क ने अधिकारी को कमरे में बंद कर पीटा, दो के खिलाफ केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजपुर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 27 Nov 2022 08:04 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
बलदेव का आरोप है कि उक्त महिला 25 नवंबर को उसके कमरे में घुस गई और बहसबाजी करने लगी। गुस्से में आकर मेज पर पड़ा पेनदान उठाकर मुंह पर मार डाला। यही नहीं उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इसके बाद मेज पर पड़ी फाइल उठाकर बलदेव पर फेंकी।
फिरोजपुर के वन विभाग में तैनात एक महिला क्लर्क ने अपने अधिकारी को बंधक बनाकर पीटा है। हुआ यूं कि महिला क्लर्क ने उक्त अधिकारी के खिलाफ चंडीगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत दी थी कि वह उसे सेक्सुअल हैरेसमेंट करता है।
इसी बात को लेकर कमरे में दोनों के बीच बहस हुई और मामला बढ़ गया। उधर, थाना कुलगढ़ी पुलिस ने रविवार को उक्त अधिकारी के बयान पर आरोपी महिला क्लर्क समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
वन विभाग में तैनात अधिकारी ने पुलिस को बताया कि वह फिरोजपुर वन विभाग में तैनात है और 80 फीसदी विकलांग है। विभाग में तैनात एक महिला क्लर्क ने उसके खिलाफ सेक्सुअल हैरेसमेंट की शिकायत चंडीगढ़ में की है। इसकी जांच आईएफएस रैंक का अधिकारी कर रहा था।
29 नवंबर को बयान देने के खातिर दोनों को चंडीगढ़ बुलाया गया था। बलदेव का आरोप है कि उक्त महिला 25 नवंबर को उसके कमरे में घुस गई और बहसबाजी करने लगी। गुस्से में आकर मेज पर पड़ा पेनदान उठाकर मुंह पर मार डाला। यही नहीं उसका मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इसके बाद मेज पर पड़ी फाइल उठाकर बलदेव पर फेंकी।
महिला ने बाहर से दरवाजे की कुंडी लगाकर कमरे में बलदेव को बंद कर दिया और किसी व्यक्ति को बुलाकर उसकी पिटाई करवाई। थाना कुलगढ़ी पुलिस ने बलदेव के बयान पर आरोपी महिला क्लर्क समेत दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।