Hindi News
›
Chandigarh
›
Ex manager had hatched a conspiracy to rob a petrol pump in Fatehgarh Sahib
{"_id":"647a0df58c1adf173807d6a4","slug":"ex-manager-had-hatched-a-conspiracy-to-rob-a-petrol-pump-in-fatehgarh-sahib-2023-06-02","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Punjab News: नौकरी से हटाया तो पूर्व मैनेजर ने की 40.79 लाख की लूट, तीन गिरफ्तार, 33 लाख की नकदी बरामद","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Punjab News: नौकरी से हटाया तो पूर्व मैनेजर ने की 40.79 लाख की लूट, तीन गिरफ्तार, 33 लाख की नकदी बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहगढ़ साहिब (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 02 Jun 2023 09:18 PM IST
सीआईए सरहिंद के प्रभारी अमरबीर सिंह की अगुवाई वाली टीम ने कार में घूम रहे विक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसके घर से 33 लाख 73 हजार रुपये की नकदी बरामद की गई है।
मामले की जानकारी देते एसएसपी डॉ. रवजोत गरेवाल।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में सरहिंद नेशनल हाईवे पर गांव सैदपुरा के नजदीक 29 मई को पेट्रोल पंप के मुलाजिमों से पिस्तौल के दम पर 40.79 लाख की नकदी लूट मामले में छह आरोपियों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस लूट में पंप के पूर्व मैनेजर विक्रमजीत सिंह निवासी अमृतसर भी शामिल हैं। उसने लूट की पूरी योजना बनाई। पुलिस को उसके घर से 33.73 लाख रुपये मिले हैं।
एसएसपी डॉ. रवजोत गरेवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि लुटेरों से 33.73 लाख रुपये बरामद कर इस घटना को 48 घंटों में सुलझाया गया है। एसएसपी ने बताया कि गांव सैदपुरा के नजदीक एक पेट्रोल पंप के कारिंदों से चार कार सवारों ने 40.79 लाख रुपये की राशि उस समय लूटी थी जब वह नकदी को बैंक में जमा करवाने जा रहे थे।
घटना की जांच में पुलिस को सुराग मिले कि लूट की वारदात को अंजाम देने वाले व्यक्ति खरड़ के इलाके में घूम रहे हैं। इस पर यह सूचना एजीटीएफ के साथ साझा की गई और फतेहगढ़ साहिब पुलिस और एजीटीएफ के संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पुलिस की टीमों ने गुरप्रीत सिंह निवासी गांव जौहल (अमृतसर) और हरप्रीत सिंह निवासी गांव बनतारा (तरनतारन) को घेर लिया।
फायरिंग के बाद दोनों आरोपियों को 32 बोर के दो पिस्टल समेत गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि लूट की वारदात का मुख्य साजिशकर्ता विक्रमजीत सिंह निवासी गांव टांगरा (अमृतसर) है। इसके बाद सीआईए सरहिंद के प्रभारी अमरबीर सिंह की अगुवाई वाली टीम ने कार में घूम रहे विक्रमजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर उसके घर से 33 लाख 73 हजार रुपये बरामद किए।
पंप के पूर्व मैनेजर ने रची लूट की साजिश
एसएसपी डॉ. रवजोत गरेवाल ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया कि पेट्रोल पंप पर अपनी नौकरी का कांट्रेक्ट 30 अप्रैल 2023 को खत्म होने के बाद मैनेजर विक्रमजीत सिंह को हटा दिया गया था। इसके बाद कंपनी ने पेट्रोल पंप में नया मैनेजर नियुक्त किया था। पंप पर लाखों रुपयों की नकदी आने-जाने का सारा भेद पता होने के चलते विक्रमजीत सिंह ने साथियों के साथ मिलकर लूट को अंजाम दिया। एसएसपी ने कहा कि उनकी टीमें लगातार दबिश दे रही हैं और जल्दी ही बाकी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।