लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Drug money worth Rs 35 lakh seized in Pathankot of Punjab

Pathankot News: जम्मू के कटरा से नशा तस्कर काबू, पठानकोट में 35 लाख की ड्रग मनी तब्त, पुलिस की बड़ी सफलता

संवाद न्यूज एजेंसी, पठानकोट (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Fri, 31 Mar 2023 01:20 AM IST
सार

नूरपुर के एसपी अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और लगभग एक करोड़ पांच लाख रुपये की ड्रग मनी जब्त की है। उन्होंने कहा कि नूरपुर पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि है।

Drug money worth Rs 35 lakh seized in Pathankot of Punjab
सांकेतिक फोटो - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

पंजाब के पठानकोट में पुलिस ने एक सुनार की दुकान से 35 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। पुलिस इस मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अब एक अन्य आरोपी को जम्मू के कटरा से गिरफ्तार किया गया है।



आरोपी की पहचान जिला होशियारपुर के गांव जाहजा निवासी बलविंदर सिंह उर्फ चिड़ी के तौर पर हुई है। बताया जा रहा है कि इसी आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने पठानकोट के एक सुनार से 35 लाख रुपये की नकदी बरामद की है। आरोपी ने सुनार को यह पैसे सोना बनाने के लिए दिया था। पुलिस का दावा है कि इस पूरे प्रकरण में तीन आरोपियों से एक किलो से अधिक हेरोइन, 100 नशीली गोलियां और एक करोड़ पांच लाख रुपये की रिकवरी कर चुकी है।


बता दें कि एक फरवरी को हिमाचल पुलिस ने गुरदासपुर के डेरा बाबा नानक निवासी रोहित और डमटाल निवासी विशाल को जसूर से गिरफ्तार किया था। इसके पास से एक किलो हेरोइन, 100 नशीली गोलियां और 13.20 लाख रुपये मिले थे। आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस पठानकोट पहुंची। एक अन्य आरोपी को जम्मू-कश्मीर के कटरा से गिरफ्तार भी किया। 

उसी ने पूछताछ में बताया कि पठानकोट के एक सुनार को गहने बनाने के लिए रकम दी है। नूरपुर के एसपी अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने अब तक इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है और लगभग एक करोड़ पांच लाख रुपये की ड्रग मनी जब्त की है। उन्होंने कहा कि नूरपुर पुलिस की यह बड़ी उपलब्धि है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed