{"_id":"647c6e46ef1c99ece70c24f6","slug":"dead-body-found-in-straw-room-in-bathinda-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bathinda News: बठिंडा में भूसे वाले कमरे में मिली लाश, तेजधार हथियार से हमले के निशान, नहीं हो सकी पहचान","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Bathinda News: बठिंडा में भूसे वाले कमरे में मिली लाश, तेजधार हथियार से हमले के निशान, नहीं हो सकी पहचान
संवाद न्यूज एजेंसी, बठिंडा (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 04 Jun 2023 04:30 PM IST
बठिंडा में हत्या के बाद युवक के शव को तूड़ी (भूसा) वाले कमरे में छिपा दिया गया। अज्ञात हत्यारों ने वारदात को अंजाम दिया है। रविवार को आसपास के इलाके में बदबू फैलने पर लोगों को शव के बारे में पता चला। मौके पर पहुंचे लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलने पर थाना कैनाल और सीआईए पुलिस मौके पर पहुंची।
तेजधार हथियार से किया गया हमला
सीआईए-2 के निरीक्षक करणवीर सिंह ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस को सूचन मिली कि रिंग रोड पर स्थित खेतों के समीप बने एक तूड़ी वाले कमरे में किसी युवक का शव पड़ा है। जब वो पुलिस पार्टी समेत मौके पर पहुंचे तो शव बरामद किया। युवक पर तेजधार हथियार से हमला किया गया था। शव पर तीन से चार तेजधार हथियार के निशान मिलें है।
सीआईए निरीक्षक के अनुसार मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। शव के पास से ऐसा कुछ भी बरामद नहीं हुआ, जिससे मृतक की पहचान हो सके। निरीक्षक के अनुसार मृतक 30 से 40 वर्ष के बीच का प्रतीत हो रहा और वो पगड़ीधारी था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने फिलहाल शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में भिजवा दिया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
शव बरामद होने के बाद पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी ली और अब मामले की हर पहलू से जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार प्राथमिक तौर पर लग रहा कि युवक की हत्या शायद आपसी रंजिश में की गई हो लेकिन हत्या का असल सच आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही सामने आएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।