Hindi News
›
Chandigarh
›
Counter intelligence nabbed smuggler with heroin in Firozpur
{"_id":"647a1707292ac9d3d80888e5","slug":"counter-intelligence-nabbed-smuggler-with-heroin-in-firozpur-2023-06-02","type":"story","status":"publish","title_hn":"बड़ी सफलता: काउंटर इंटेलिजेंस ने ढाई किलो हेरोइन संग तस्कर को दबोचा, व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान से जुड़ा था","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
बड़ी सफलता: काउंटर इंटेलिजेंस ने ढाई किलो हेरोइन संग तस्कर को दबोचा, व्हाट्सएप के जरिए पाकिस्तान से जुड़ा था
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजपुर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Fri, 02 Jun 2023 10:02 PM IST
आरोपी व्हाट्सएप के माध्यम से पाकिस्तानी तस्करों से बातचीत कर हेरोइन की खेप मंगवाता है। शुक्रवार को भी उसने पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवाई है। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने बताई हुई जगह पर दबिश दी और आरोपी जसविंदर सिंह निवासी गांव चक खीवा को काबू किया।
पंजाब के फिरोजपुर में काउंटर इंटेलिजेंस ने गांव भांबा वट्टू के पास से ढाई किलो हेरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पाकिस्तानी तस्करों से संबंध हैं और व्हाट्सएप के माध्यम से पाक तस्करों के संपर्क में था।
थाना काउंटर इंटेलिजेंस ने शुक्रवार को आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की तफ्तीश शुरू कर दी है। काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी लखबीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम गांव भांबा वट्टू के पास गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर ने सूचना दी कि आरोपी हेरोइन की तस्करी करता और उसके पाकिस्तानी तस्करों से गहरे संबंध हैं।
आरोपी व्हाट्सएप के माध्यम से पाकिस्तानी तस्करों से बातचीत कर हेरोइन की खेप मंगवाता है। शुक्रवार को भी उसने पाकिस्तान से हेरोइन की खेप मंगवाई है। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने बताई हुई जगह पर दबिश दी और आरोपी जसविंदर सिंह निवासी गांव चक खीवा को काबू किया।
पूछताछ के दौरान आरोपी की निशानदेही पर दो किलो 400 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। काउंटर इंटेलिजेंस आरोपी से गहन पूछताछ करने में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी से अहम सुराग मिलने की उम्मीद है। यह लंबे समय से पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में है और कई बार हेरोइन की खेप मंगवा चुका है। जलालाबाद के डीएसपी अतुल सोनी भी उक्त तस्कर के बारे में गहन पूछताछ करने में जुटे हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।