विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Cash Loot from petrol pump worker in saidpura village of Fatehgarh sahib

Fatehgarh Sahib: पेट्रोल पंप का कैश जमा करवाने जा रहे कारिंदों से 40 लाख लूटे, फायरिंग करते हुए भागे लुटेरे

संवाद न्यूज एजेंसी, फतेहगढ़ साहिब (पंजाब) Published by: निवेदिता वर्मा Updated Mon, 29 May 2023 12:38 PM IST
सार

पंप के कारिंदे हरमीत सिंह ने बताया कि घटना सुबह 10.40 बजे हुई है। वह पुरानी सरहिंद में स्थित एसबीआई में 40 लाख 80 हजार 146 रुपये जमा करवाने जा रहा था। वह अपनी कार में कैश लेकर रेलवे पुल के नीचे से जा रहे थे। तभी लुटेरों ने उसकी कार के आगे अपनी कार लगाकर उसे रोक लिया।
 

Cash Loot from petrol pump worker in saidpura village of Fatehgarh sahib
लूट के बाद घटनास्थल पर जांच करते पुलिसकर्मी। - फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी।

विस्तार
Follow Us

फतेहगढ़ साहिब के गांव भट्माजरा में सोमवार को दिनदहाड़े पिस्तौल दिखाकर लुटेरों ने पेट्रोल पंप से करीब 40 लाख रुपये लूट लिए और गोलियां चलाते हुए फरार हो गए। मौके से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार, शनिवार और रविवार तीन दिनों की नकदी करीब 40 लाख रुपये जमा करवाने के लिए पेट्रोल पंप के कारिंदे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में जा रहे थे। तभी लुटेरों ने अंधाधुंध फायरिंग करके नकदी लूटी और मौके से फरार हो गए।



घटना का पता चलते ही एसएसपी डॉ. रवजोत गरेवाल मौके पर पहुंची और घटना की गहन जांच शुरू की। पंप के कारिंदे ने हरमीत सिंह ने बताया कि घटना सुबह 10:40 बजे की है। वह पेट्रोल पंप से नकदी लेकर पुराने सरहिंद में स्थित एसबीआई बैंक में 40 लाख 80 हजार 146 रुपये जमा करवाने जा रहे थे। जैसे ही वह अपनी कार में नकदी लेकर रेलवे पुल के नीचे से बैंक में जमा करवाने जा रहे थे तो लुटेरों ने उनकी कार के आगे अपनी कार लगाकर घेर लिया और अंधाधुंध फायरिंग कर दी। सभी लुटेरों ने टोपियां पहन रखी थी और मुंह ढके थे। जैसे ही पेट्रोल पंप के सुरक्षाकर्मी ने अपनी बंदूक लुटेरों पर तानी तो उसने उसकी बंदूक और कैश छीन ली और बंदूक फेंककर भाग निकले।




एसएसपी रवजोत गरेवाल ने बताया कि भट्माजरा के पास भारत पेट्रोलियम के पंप से कुछ बदमाश आई-20 कार में आए और पिस्तौल दिखाकर 40 लाख से अधिक नकदी छीनकर फरार हो गए। पुलिस की विभिन्न टीमें जांच में जुट चुकी हैं। एक अन्य जानकारी के अनुसार लुटेरे वारदात को अंजाम देने के बाद राजपुरा की ओर फरार हो गए। पुलिस रास्ते में आते सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें