विस्तार
पंजाब होमगार्ड का जवान जब कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर अपने सब इंस्पेक्टर का हथियार दिखाकर कार सवारों पर धौंस जमा रहा था तो कार सवार हथियार छीनकर भाग निकले। जब पुलिस के बड़े अधिकारियों को पता चला तो मामले की जांच शुरू कर दी। वहीं घटना के कुछ देर बाद मानसा पुलिस ने कार सवारों से छीना हुआ हथियार बरामद कर उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मानसा पुलिस के बाद बठिंडा पुलिस ने अज्ञात लोगों पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। एसएसपी जे इलेनचेजियन का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस के स्पेशल स्टाफ के इंचार्ज दलजीत सिंह बराड़ की सुरक्षा में तैनात पंजाब होम गार्ड का जवान विजय अपने इंस्पेक्टर की सर्विस रिवाल्वर लेकर गाड़ी में कोर्ट कांप्लेक्स के बाहर जा रहा था। इस दौरान बस स्टैंड के पास ट्रैफिक जाम होने के चलते पुलिस मुलाजिमों की कार एक अन्य कार से टकरा गई। इसके बाद उक्त कर्मचारियों की दूसरी कार सवार युवकों से बहस हो गई, हंगामा इतना बढ़ गया कि पंजाब होमगार्ड के जवान विजय ने अपने सब इंस्पेक्टर की सर्विस रिवाल्वर निकालकर युवकों पर धौंस जमानी शुरू कर दी।
युवकों ने अपनी जान को खतरा देखते हुए पुलिस मुलाजिम से रिवाल्वर छीन ली और कार में बैठकर मौके से फरार हो गए। इसके बाद पुलिसकर्मी हरकत में आए। घटना के समय कार सवारों में एक महिला भी थी। बताया जा रहा है कि पुलिसकर्मी से रिवाल्वर छीनने वाले युवकों ने मानसा जाकर थाना सरदूलगढ़ पुलिस के पास इसे सरेंडर कर दिया। इसके बाद पुलिस ने रिवाल्वर छीनने वाले युवक को अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी।
मानसा के एसएसपी नानक सिंह का कहना है कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान रिवाल्वर को कार सवारों से बरामद किया है। वहीं, बठिंडा के एसएसपी जे इलेनचेजियन ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि मानसा पुलिस ने रिवाल्वर बरामद कर लिया है। इस संबंध में पुलिस कार्रवाई कर रही है।