Hindi News
›
Chandigarh
›
Army major beaten up by two people in Firozpur of Punjab
{"_id":"648070b2bc51051968046caa","slug":"army-major-beaten-up-by-two-people-in-firozpur-of-punjab-2023-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Firozpur: परिवार संग मिठाई लेकर लौट रहे सेना के मेजर पर हमला, दो लोगों ने बुरी तरह से पीटा, अस्पताल में भर्ती","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Firozpur: परिवार संग मिठाई लेकर लौट रहे सेना के मेजर पर हमला, दो लोगों ने बुरी तरह से पीटा, अस्पताल में भर्ती
संवाद न्यूज एजेंसी, फिरोजपुर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 07 Jun 2023 05:30 PM IST
आरोपियों की पहचान दलजीत सिंह व दीपक कुमार निवासी गांव डोड, सादिक जिला फरीदकोट के तौर पर हुई है। थाना कैंट पुलिस ने मेजर के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी फरार हैं।
पंजाब के फिरोजपुर जिले में सेना की 52 आर्म्ड रेजीमेंट के मेजर को दो लोगों ने बुरी तरह पीटकर जख्मी कर दिया। जख्मी हालत में मेजर को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया है। मेजर परिवार संग बाजार से मिठाई खरीदकर घर लौट रहा था। तभी उस पर हमला बोला गया। थाना कैंट पुलिस ने बुधवार दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित मेजर पंकज बलोरिया निवासी डी/75, झोक रोड कैंट फिरोजपुर ने पुलिस को बताया कि वह सेना की 52 आर्म्ड रेजीमेंट में बतौर मेजर कार्यरत हैं। अपने परिवार संग छावनी के जीटी रोड स्थित एक दुकान पर मिठाई खरीदने परिवार के साथ गए थे।
कार बाहर खड़ी कर परिवार समेत अंदर चले गए। जब मिठाई खरीदकर कार के पास लौटे तो उनकी कार के पीछे बाइक की तीन पेट्रोल वाली टंकी रखी थी। उक्त टंकी को साइड में कर कार निकालने लगे कि दो लोगों ने उस पर हमला बोल दिया और उसे बुरी तरह जख्मी कर दिया।
जख्मी हालत में मेजर को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया। आरोपियों की पहचान दलजीत सिंह व दीपक कुमार निवासी गांव डोड, सादिक जिला फरीदकोट के तौर पर हुई है। थाना कैंट पुलिस ने मेजर के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपी फरार हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।