विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Amritsar Police busts passport forging gang

Amritsar News: हरियाणा और झारखंड से फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, पुलिस ने चार को दबोचा

संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Fri, 09 Jun 2023 12:52 AM IST
सार

जावेद ने 2020 में इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह रंधावा पर गोली चलाई थी। उस पर नशा तस्करी के दस केस दर्ज हैं। मौजूदा में वह पुर्तगाल से गुर्गे अमृतपाल निवासी सराय अमानत खां थानाक्षेत्र के गांव चीमा कलां के जरिये नशे का धंधा कर रहा है। पुलिस अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है।

Amritsar Police busts passport forging gang
सांकेतिक तस्वीर। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। मकबूलपुरा थाने की पुलिस ने हरियाणा और झारखंड से गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो फर्जी पासपोर्ट बरामद किए। पुलिस गिरोह के छह सदस्यों को पिछले एक माह में गिरफ्तार कर चुकी है। यह जानकारी एडीसीपी अभिमन्यु राणा और एसीपी जीपीएस नागरा ने दी।



गिरोह के नौ सदस्यों को काबू करने के लिए पंजाब, दिल्ली, नोएडा, हरियाणा व झारखंड में छापे मारे। गिरफ्तार आरोपियों से 22 लाख ड्रग मनी, दो फर्जी पासपोर्ट, रिवाल्वर और चार कारतूस के अलावा 10 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है। पूछताछ में सामने आया कि अमृतसर के गांव कंबो थानाक्षेत्र निवासी तस्कर हरभेज सिंह उर्फ जावेद उर्फ गोलू फर्जी पासपोर्ट से पुर्तगाल फरार हो चुका है। 


जावेद ने 2020 में इंस्पेक्टर सुखविंदर सिंह रंधावा पर गोली चलाई थी। उस पर नशा तस्करी के दस केस दर्ज हैं। मौजूदा में वह पुर्तगाल से गुर्गे अमृतपाल निवासी सराय अमानत खां थानाक्षेत्र के गांव चीमा कलां के जरिये नशे का धंधा कर रहा है। पुलिस अमृतपाल सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है।

एडीसीपी अभिमन्यु राणा ने गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा के जिला कैथल के गांव पबनावा निवासी सावन कुमार, सोहन लाल उर्फ सोनू, मुंडरी गांव निवासी नरिंदर सिंह, तितरम गांव निवासी जसविंदर गिल के रूप में बताई है। इसके अलावा पुलिस नवीन कुमार उर्फ बबू, कुरुक्षेत्र निवासी राकेश कुमार (किंगपिन), सोनीपत के मोहाना गांव के सर्वण, झारखंड के धनबाद जिला के गांव कतरास निवासी दलीप कुमार पासवान, तरनतारन के सराय अमानत खां निवासी अमृतपाल सिंह, गुड़गाव के सोहाना निवासी अमित राघव, अजनाला स्थित पुराना पटवार खाना के पास रहने वाला अमरीक सिंह, न्यू दिल्ली स्थित नजफगढ़ निवासी राहुल उजा को भी गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि गिरोह के नौ सदस्यों को काबू किया जाना बाकी है।

गिरफ्तार आरोपियों से की गई पूछताछ के दौरान सामने आया कि पुर्तगाल में बैठे हरभेज सिंह उर्फ जावेद उर्फ गुल्लू के इशारे पर अमृतपाल सिंह हेरोइन और ड्रग मनी का धंधा संभाल रहा है। जो हेरोइन बेचने से मिलने वाली ड्रग मनी को विदेश भेजता है। जावेद उर्फ गुल्लू की तरह कई अन्य तस्कर और आतंकी भी जाली दस्तावेजों के आधार पर पासपोर्ट तैयार करवाने वाले गिरोह के संपर्क में हैं। जो विदेश भागने की फिराक में हैं।
  • सावन कुमार ने हरभेज सिंह उर्फ जावेद उर्फ गुल्लू को फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भेजा।
  • सोहन लाल ने जावेद से लाखों वसूले और पासपोर्ट संबंधी गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ मुलाकात करवाई।
  • नरिंदर सिंह ने फर्जी आधार कार्ड व अन्य दस्तावेज तैयार करवाए।
  • जसविंदर सिंह ने फर्जी पासपोर्ट तैयार करवा नवीन कुमार को दिया।
  • नवीन बाबा निवासी बुड्ढा कालोनी, झब्बाल रोड जावेद का नजदीकी है। इसने ही जावेद की इस गिरोह के साथ मुलाकात करवाई थी।
  • कुरुक्षेत्र का राकेश कुमार इस गिरोह का किंगपिन है। उसके खिलाफ हरियाणा में फर्जी पासपोर्ट के केस दर्ज हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की
ब्रेकिंग अपडेट।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें