Hindi News
›
Chandigarh
›
Amritpal new selfie with Papalpreet Singh goes viral on social media
{"_id":"64219d5ac9af838a8307677a","slug":"amritpal-new-selfie-with-papalpreet-singh-goes-viral-on-social-media-2023-03-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"अमृतपाल सिंह का नया लुक: पगड़ी, चश्मा, हाथ में कैन... गले में मास्क, वायरल हो रही पपलप्रीत संग ली गई सेल्फी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
अमृतपाल सिंह का नया लुक: पगड़ी, चश्मा, हाथ में कैन... गले में मास्क, वायरल हो रही पपलप्रीत संग ली गई सेल्फी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 27 Mar 2023 07:24 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
अमृतपाल के नेपाल में छिपे होने की आशंका है। कहा जा रहा है कि वह यहां से अन्य देश भाग सकता है। इस बीच भारत ने नेपाल की सरकार से अनुरोध किया और कहा कि वह अमृतपाल सिंह को किसी तीसरे देश में भागने की अनुमति नहीं दे और अगर वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार करें।
खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह नौ दिनों से फरार चल रहा है। अभी तक पुलिस उस तक नहीं पहुंच पाई है लेकिन सोमवार को एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस फोटो में अमृतपाल सिंह और पपलप्रीत सिंह साथ दिख रहे हैं। दोनों एनर्जी ड्रिक भी पीते नजर आ रहे हैं। यह फोटो किसी हाईवे पर क्लिक की गई है। हालांकि पुलिस ने इस फोटो को लेकर कोई पक्ष नहीं रखा है। कुछ इसे एडिट फोटो भी बता रहे हैं। चर्चा यहां तक है कि पंजाब से भागने के बाद वह किसी ठंडे इलाके में है, क्योंकि दोनों ने गर्म कपड़े पहन रखे हैं। इसके अलावा पपलप्रीत के हाथ में गर्म शाल भी दिख रही है। फोटो में जैसी दाड़ी और मूंछे अमृतपाल की दिख रही हैं, पुलिस ने प्रेसवार्ता में इसी स्टाइल का होने का दावा किया था लेकिन यह फोटो किसको भेजी गई या किसने ने वायरल की... इसका खुलासा नहीं हो पाया है।
नेपाल में छिपे होने की आशंका
उधर, अमृतपाल के नेपाल में छिपे होने की आशंका है। कहा जा रहा है कि वह यहां से अन्य देश भाग सकता है। इस बीच भारत ने नेपाल की सरकार से अनुरोध किया और कहा कि वह अमृतपाल सिंह को किसी तीसरे देश में भागने की अनुमति नहीं दे और अगर वह भारतीय पासपोर्ट या किसी अन्य फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार करें। शनिवार को दूतावास सेवा विभाग को भेजे एक पत्र में काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने सरकारी एजेंसियों से अनुरोध किया है कि अगर अमृतपाल सिंह नेपाल से भागने की कोशिश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जाए। अखबार ने पत्र की प्रति का हवाला देते हुए कहा कि अमृतपाल सिंह फिलहाल नेपाल में छिपा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।