Hindi News
›
Chandigarh
›
A Numberdar killed with sharp weapons in Jalandhar of Punjab
{"_id":"63d695890dd1686e606ef83e","slug":"a-numberdar-killed-with-sharp-weapons-in-jalandhar-of-punjab-2023-01-29","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: नशा तस्करी का विरोध करना पड़ा भारी, जालंधर में नंबरदार की तेजधार हथियारों से हत्या","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jalandhar News: नशा तस्करी का विरोध करना पड़ा भारी, जालंधर में नंबरदार की तेजधार हथियारों से हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, जालंधर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 29 Jan 2023 10:57 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
गांव में प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एडीसीपी सिटी-2 आदित्य कुमार समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना सदर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है।
मृतक की फाइल फोटो और धरने पर बैठे लोग।
- फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी
पंजाब के जालंधर के थाना सदर के गांव लखनपाल में नशा तस्करी का विरोध पर वाले नंबरदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। नंबरदार की पहचान रामगोपाल के रूप में हुई है। रामा मंडी के जोहल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में रामगोपाल ने दम तोड़ा दिया।
घटना शनिवार देर शाम की है। रामगोपाल काम से घर से निकले थे। रास्ते में हमलावरों ने तेजधार हथियारों से उन्हें लहूलुहान कर छोड़ दिया। परिजनों और गांव के लोग उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जा रहे थे कि उनकी मौत हो गई। जिसके विरोध में रविवार को हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए मृतक के परिजनों और गांवों के लोगो ने धरना लगा दिया।
धरने में आम आदमी पार्टी के जालंधर कैंट से हलका प्रभारी सुरेंद्र सिंह सोढ़ी भी लोगों के साथ धरने पर बैठे रहे। गांव में प्रदर्शन की सूचना मिलते ही एडीसीपी सिटी-2 आदित्य कुमार समेत भारी पुलिस फोर्स पहुंची और प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थाना सदर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मामले में पूछताछ की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।