{"_id":"6481f1abaa62cf0d1d0ebd25","slug":"50-year-old-man-dies-after-being-shot-in-batala-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Batala News: आंगन में सोया था व्यक्ति, गेट को चीरकर आई गोली... सीने में जा लगी, मौके पर ही मौत","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Batala News: आंगन में सोया था व्यक्ति, गेट को चीरकर आई गोली... सीने में जा लगी, मौके पर ही मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, बटाला (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Thu, 08 Jun 2023 09:17 PM IST
हरभजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार सुबह हरभजन सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इस संबंध में थाना घुमान के एसएचओ परमिंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
पंजाब के बटाला के गांव चौणें में कुछ अज्ञात हमलावरों ने एक घर के गेट पर अंधाधुंध फायरिंग की। इसमें घर के आंगन में सो रहे व्यक्ति की छाती में गोली लगने से मौत हो गई।
घटना बुधवार की रात करीब 12 बजे की है। मृतक की पहचान हरभजन सिंह (50) के रूप में हुई है। फायरिंग की घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में चार मोटरसाइकिलों पर आठ हमलावर सवार दिखे। फायरिंग के बाद सभी वहां से भाग निकले। वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
घुमान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है। गुरुवार सुबह हरभजन सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, फायरिंग की वजह का पता नहीं चला है। घरवालों का कहना है कि उनका किसी के साथ कोई लड़ाई-झगड़ा या रंजिश नहीं है।
मृतक हरभजन के भाई रतन सिंह और पत्नी भजन कौर ने बताया कि बुधवार की देर रात को हरभजन सिंह घर के आंगन में सोया था। इसी दौरान अचानक बाहर गेट पर गोली चलने की आवाज आई। आवाज सुनकर हरभजन जाग गया और जैसे ही वह खड़ा हुआ तो गेट को चीरती हुई एक गोली सीधे हरभजन सिंह की छाती में जा लगी।
हरभजन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। गुरुवार सुबह हरभजन सिंह का शव पोस्टमार्टम के लिए बटाला के सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। इस संबंध में थाना घुमान के एसएचओ परमिंदर सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।