{"_id":"62b8552726ea313ec95831f0","slug":"34-sim-cards-recovered-in-patiala-central-jail","type":"story","status":"publish","title_hn":"चर्चा में पटियाला केंद्रीय जेल: मिट्टी में दबी बोतल से 34 सिम बरामद, अज्ञात के खिलाफ केस, जेल मंत्री ने दिया जांच का आदेश","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
चर्चा में पटियाला केंद्रीय जेल: मिट्टी में दबी बोतल से 34 सिम बरामद, अज्ञात के खिलाफ केस, जेल मंत्री ने दिया जांच का आदेश
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटियाला (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Sun, 26 Jun 2022 06:21 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
पटियाला केंद्रीय जेल में पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया बंद हैं। जेल में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ सिम मिलने से जेल व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
पटियाला केंद्रीय जेल में तलाशी अभियान के दौरान बड़ी बरामदगी हुई है। रविवार को जेल में मिट्टी में दबाई एक प्लास्टिक की बोतल से 34 सिम कार्ड मिले हैं। इनमें से 27 सिम नए बताए जा रहे हैं, जबकि सात पुराने हैं। जेल पुलिस चौकी प्रभारी जयदीप शर्मा ने बताया कि इस मामले में थाना त्रिपड़ी में अज्ञात कैदियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
अब जांच में सिम कार्ड बेचने वाले व जिनके नाम पर सिम कार्ड जारी हुए हैं, उनकी तलाश शुरू कर दी गई है। उधर, पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट करके इस मामले की पुष्टि करके जेल प्रशासन व पुलिस को जांच का आदेश दिया है। बैंस के मुताबिक पुलिस इस मामले में सिम कार्डों के जरिये मालिकों के नाम-पता निकलवा रही है। सभी के खिलाफ केस दर्ज किए जाएंगे। सिम बेचने वाले डीलरों को भी बख्शा नहीं जाएगा।
जांच होगी, जेल में कैसे पहुंचे, कौन लाया
पुलिस मामले में हर पहलू से जांच कर रही है कि ये सिम कार्ड जेल के अंदर कैसे लाए गए। कोई मुलाकाती इन्हें जेल स्टाफ की नजरों से छिपाकर सप्लाई कर गया या फिर कोई कैदी पेशी के दौरान इसे छिपाकर अंदर लाया। इस मामले में जेल मुलाजिमों की मिलीभगत है या नहीं, इसकी भी जांच होगी। सिम कार्ड किसको इस्तेमाल करना था, कौन से काम की खातिर करना था, इसकी भी गहनता से पड़ताल की जाएगी।
इसी जेल में सिद्धू और मजीठिया बंद
पटियाला केंद्रीय जेल में पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू और पूर्व कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया बंद हैं। जेल में इतनी बड़ी संख्या में एक साथ सिम मिलने से जेल व पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
नाभा जेल से छह मोबाइल व नशा बरामद
उधर, नाभा की नई जिला जेल में भी तलाशी अभियान के दौरान छह मोबाइल के अलावा कई चार्जर व नशा बरामद हुआ है। जेल प्रशासन की शिकायत पर थाना सदर नाभा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। नाभा की नई जिला जेल के सहायक अधीक्षक राहुल चौधरी ने बताया कि तलाशी के दौरान जेल के वार्ड नंबर 2 के सामने बन रही फैक्टरी की बैकसाइड से छह बंडल टेप से लिपटे मिले। इनको खोल कर चेक करने पर छह मोबाइल समेत बैटरी व बिना सिम कार्ड, सात चार्जर, 94 जर्दे की पुड़िया और तीन डिब्बी सिगरेट बरामद हुई।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।