Hindi News
›
Chandigarh
›
30 year old youth commits suicide in Jalandhar of Punjab
{"_id":"6480b863e604e6f70e09f108","slug":"30-year-old-youth-commits-suicide-in-jalandhar-of-punjab-2023-06-07","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jalandhar News: एजेंट ने 35 लाख ठगे, फिर सट्टेबाजों ने आठ लाख, परेशान व्यक्ति ने की खुदकुशी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Jalandhar News: एजेंट ने 35 लाख ठगे, फिर सट्टेबाजों ने आठ लाख, परेशान व्यक्ति ने की खुदकुशी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 07 Jun 2023 10:37 PM IST
महिला ने बताया कि पति ने मरने से पहले ट्रेवल एजेंट हरजिंदर सिंह और लुधियाना निवासी उसके साथी प्रीत के अलावा ब्लैकमेल करने वाले सट्टेबाज करण, ईशांत, सिमरन, विक्की और लाली के नाम का जिक्र किया है।
ट्रैवल एजेंट की ठगी और सट्टेबाजों की ब्लैकमेलिंग से तंग आकर मां-बाप के इकलौटे बेटे फगवाड़ा निवासी युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। खुदकुशी करने से पहले उसने रिश्तेदारों और दोस्तों को मोबाइल से मैसेज कर उन सभी लोगों के नाम बताए, जिन्होंने उसे आत्महत्या के लिए मजबूर किया। पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस को प्रभजोत ने बताया कि उनके 30 वर्षीय पति हिमांशु टंडन की मुलाकात फगवाड़ा निवासी ट्रैवल एजेंट हरजिंदर सिंह से हुई थी। हरजिंदर ने उसके पति को अमेरिका जाकर सेटल कराने के लिए 35 लाख रुपये में सौदा किया था। ट्रैवल एजेंट ने पति से 16 लाख रुपये एडवांस लिए थे और बाकी राशि अमेरिका पहुंचने के बाद देनी थी।
एजेंट उसके पति हिमांशु को पांच महीने तक छोटे मोटे देशों में इधर-उधर घुमाता रहा और बाद में फोन पर बताया कि हिमांशु अमेरिका पहुंच गया है और उससे बकाया राशि ले ली। पर अचानक पांच महीने बाद पति घर लौट आए और बताया कि ट्रैवल एजेंट हरजिंदर सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर उससे 35 लाख रुपये ले लिए और अमेरिका नहीं भेजा।
इतनी बड़ी रकम डूबने से हिमांशु काफी परेशान हो गया था। बाद में वह सट्टेबाजों के जाल में फंस गया। सट्टेबाजों ने उसके पति से आठ लाख रुपये ठग लिए, अब उल्टा उसे ब्लैकमेल कर उससे और रुपये की मांग कर रहे थे। हिमांशु मंगलवार रात को घर से निकल गया और फिल्लौर पहुंचते ही ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली।
महिला ने बताया कि पति ने मरने से पहले ट्रेवल एजेंट हरजिंदर सिंह और लुधियाना निवासी उसके साथी प्रीत के अलावा ब्लैकमेल करने वाले सट्टेबाज करण, ईशांत, सिमरन, विक्की और लाली के नाम का जिक्र किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।