Hindi News
›
Chandigarh
›
12 year old girl who gave birth to a child was taken into custody by the police
{"_id":"647ceda6ee67af1ae30bd053","slug":"12-year-old-girl-who-gave-birth-to-a-child-was-taken-into-custody-by-the-police-2023-06-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amritsar: बच्चे को जन्म देने वाली 12 साल की लड़की को पुलिस ने लिया हिरासत में, दुष्कर्म करने वाले की तलाश","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम","slug":"crime"}}
Amritsar: बच्चे को जन्म देने वाली 12 साल की लड़की को पुलिस ने लिया हिरासत में, दुष्कर्म करने वाले की तलाश
संवाद न्यूज एजेंसी, अमृतसर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 05 Jun 2023 01:33 AM IST
बच्चे को शिशु विभाग में रखकर उपचार किया जा रहा है। बच्चे का वजन आठ सौ ग्राम है। सात दिन उपचार के बाद हालत में कुछ सुधार हुआ है लेकिन वह पूरी तरह खतरे से बाहर नहीं है।
फगवाड़ा की 12 साल की लड़की ने अमृतसर के गुरु नानक देव अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया था। उपचार के दौरान लड़की की हालत में भी सुधार हुआ है। फगवाड़ा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि उसके साथ किसने दुष्कर्म किया है। पुलिस लड़की और उसके पिता को हिरासत में लेकर जांच कर रही है। लड़की को सोमवार को अदालत में पेश कर उसके बयान दर्ज कराए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार फगवाड़ा पुलिस ने लड़की और उसके पिता दोनों को हिरासत में लिया है। लड़की को 26 मई को गुरुनानक देव अस्पताल में सेहत खराब होने पर लाया गया था। उसके पिता ने तब बताया था कि किसी ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। सात महीने तक वह पेट में दर्द होने की बात कहती रही। हम उसे दर्द निवारक दवा देते रहे लेकिन 26 मई को जब फगवाड़ा में जांच करवाई तो पुष्टि हुई कि वह सात माह की गर्भवती है।
इसके बाद लड़की को गुरु नानक देव अस्पताल रेफर किया गया था। फगवाड़ा पुलिस नाबालिग से पूछताछ कर रही थी लेकिन उसने कुछ बताया नहीं। एक जून को अचानक वह और उसके पिता अस्पताल से चले गए। अस्पताल प्रशासन ने फगवाड़ा पुलिस को इस संदर्भ में सूचित किया। शनिवार को दोनों दोबारा अस्पताल पहुंचे। इसके बाद फगवाड़ा पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया और फगवाड़ा ले गई।
बच्चे को शिशु विभाग में रखकर उपचार किया जा रहा है। बच्चे का वजन आठ सौ ग्राम है। सात दिन उपचार के बाद हालत में कुछ सुधार हुआ है लेकिन वह पूरी तरह खतरे से बाहर नहीं है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें हर राज्य और शहर से जुड़ी क्राइम समाचार की ब्रेकिंग अपडेट।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।