लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Corporation's budget: 190 crores will be the development of the city

निगम का बजट : 190 करोड़ से होगा शहर का विकास

Chandigarh Bureau चंडीगढ़ ब्यूरो
Updated Sat, 25 Mar 2023 01:24 AM IST
Corporation's budget: 190 crores will be the development of the city
मोहाली। हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद निगम की विशेष बजट मीटिंग में मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू की अध्यक्षता में हुई। इसमें निगम का वर्ष 2023-24 का 190 करोड़ रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक शुरू होने से पहले आयुक्त नवजोत कौर के ससुर सांसद संतोख सिंह चौधरी और पूर्व पार्षद व नगर निगम के उपाध्यक्ष एनके मारवाहा के निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद बजट बैठक में डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने कहा कि इस साल प्रॉपर्टी टैक्स का 22 करोड़ रुपये लक्ष्य रखा गया था। वहीं, प्रॉपर्टी टैक्स के स्टाफ ने अब तक 30 करोड़ रुपये से अधिक वसूल लिए हैं और 31 मार्च तक यह आंकड़ा 31 करोड़ के पार जाने की संभावना है। नौ करोड़ रुपये अधिक वसूलने पर टीम को बधाई दी गई। इस दौरान पूरे सदन ने ताली बजाकर इसका स्वागत किया। इस पर डिप्टी मेयर बेदी ने कहा कि इस बार का बजट वैसे तो 185 करोड़ का था लेकिन प्रॉपर्टी टैक्स की वसूली को देखते हुए बजट को 185 करोड़ से बढ़ाकर 190 करोड़ किया जाना चाहिए। इस साल संपत्ति कर और विज्ञापन कर में और वृद्धि की उम्मीद को देखते हुए इसे मंजूर कर दिया गया।


जल्द मशीनों से होगी ए और बी रोड की सफाई
अब तक शहर में सिर्फ ए रोड की सफाई मशीनों से होती थी लेकिन अब निगम ने बी रोड की सफाई भी मशीनों से कराने का फैसला किया है। इन दोनों सड़कों की कुल लंबाई 434 किलोमीटर बनती है। इसके लिए निगम 10.10 करोड़ रुपये से चार सफाई मशीनें खरीदेगा। इसके लिए पैसा गमाडा देगा लेकिन इन मशीनों को चलाने और रखरखाव की जिम्मेदारी निगम की होगी जो निगम ने अब एक निजी कंपनी को ठेका देने की तैयारी की है। इसका पांच साल का कुल खर्चा 40.81 करोड़ रुपये आएगा। हर साल शहर की सड़कों को साफ रखने के लिए निगम 6.09 करोड़ रुपये खर्च करेगा।


पानी की बर्बादी की तो कटेगा कनेक्शन
निगम ने गर्मी के सीजन के दौरान होने वाली पानी की बर्बादी को रोकने के लिए फैसला किया है कि अगर पहली बार कोई पानी की बर्बादी करता पाया गया तो उसे एक हजार रुपये जुर्माना किया जाएगा। दूसरी बार ऐसा करने पर दो हजार रुपये जुर्माना और तीसरी बार ऐसा होने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके बाद पांच हजार रुपये जुर्माना और हलफिया बयान लेने के बाद निगम इंजीनियर और कार्यकारी इंजीनियर की मंजूरी के बाद ही कनेक्शन जोड़ा जाएगा।

शहर समेत पांच परिषदों के कूड़े का गांव समगौली में होगा निस्तारण
सदन की बैठक में कूड़े के निस्तारण को लेकर एक प्रस्ताव पास हुआ है। इसमें फैसला किया गया कि मोहाली समेत जीरकपुर, बनूड़, लालड़ू, नयागांव और डेराबस्सी नगर परिषदों का गीला कूड़ा गांव समगौली में निस्तारण करने की योजना पर विचार चल रहा है। इसके लिए बकायदा कंपनियों से सुझाव मांगे गए हैं। इन सभी जगह से करीब 100 मीट्रिक टन कूड़ा निकलता है। इसमें से 60-70 मीट्रिक टन कूड़ा गीला होता है। इस गीले कूड़े का वहां निस्तारण किया जाएगा।

विज्ञापनों से नगर निगम को हर साल होगी 30.41 करोड़ की कमाई
नगर निगम मोहाली ने इस बार विज्ञापन साइट को 220 से बढ़ाकर 339 कर दिया है। शहर में इस बार 119 साइट बढ़ाई गई हैं। इससे नगर निगम की विज्ञापन से होने वाली आमदन में भी इजाफा होगा। बता दें कि विज्ञापन साइट से संबंधी एक मामला पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट में विचाराधीन था। इस कारण 2018 के बाद से विज्ञापन साइट के दाम में बढ़ोतरी नहीं हुई थी। इस संबंधी मई 2022 में फैसला आने के बाद अब निगम ने साइट बढ़ाने के साथ ही इन्हें ठेके पर देकर आमदनी बढ़ाने का फैसला किया है। पिछले साल निगम को विज्ञापन से करीब 15 करोड़ रुपये की आमदन हुई थी।

पांच हजार रुपये से अधिक नहीं होगा अवैध रेहड़ी-फड़ी वालों पर जुर्माना
सदन की बैठक में फैसला किया गया कि अवैध रेहड़ी-फड़ी लगाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। इसमें उनसे जब्त होने वाले सामान के हिसाब से अलग-अलग जुर्माना वसूला जाएगा लेकिन वसूले जाने वाले जुर्माने की अधिकतम राशि पांच हजार रुपये होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed