चंडीगढ़। पंजाब यूनिवर्सिटी में ठेका कर्मचारी नौकरी पर वापस रखने की मांग को लेकर लगभग एक हफ्ते से वीसी दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे। पीयू प्रशासन की ओर से कर्मचारियों की मांगों को वीरवार को स्वीकार कर लिया गया। कर्मचारियों पिछले दस वर्षों से पीयू में अपनी सेवाएं दे रहे थे लेकिन अनुबंध नवीकरण होने पर उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया।
कर्मचारियों की ओर से धरना एसएस यूटी फेडरेशन की अगवाई में आयोजित किया गया था। प्रधान रंजीत मिश्रा ने बताया कि कर्मचारियों के धरने को छात्र संगठन एसएफएस, पीएसयू ललकार और एनएसयूआई की ओर से भी समर्थन दिया गया। छात्रों ने कर्मचारियों के लिए पीयू प्रशासन के समक्ष मांगें रखीं। पीयू प्रशासन की कर्मचारियों के साथ बैठक में सभी पक्षों में सहमति बनी। इसके मुताबिक ठेकेदार पंजाब यूनिवर्सिटी से निकाले गए सभी पुराने कर्मचारियों को नौकरी पर रखेगा। इसके साथ ही पंजाब यूनिवर्सिटी के अधिकारी रखरखाव कार्य के लिए बजट बढ़ाने की प्रक्रिया भी शुरू करेंगे।