विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Congress MP Ravneet Bittu tweets on Navjot sidhu and Bikram Majithia embrace in Jalandhar

पॉलिटिकल 'जफ्फी': कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने कसा तंज... मजीठिया ने सिद्धू की पत्नी के लिए मांगी दुआ

डिजिटल डेस्क, चंडीगढ़ Published by: निवेदिता वर्मा Updated Sat, 03 Jun 2023 10:39 AM IST
सार

पत्रकार बरजिंदर सिंह हमदर्द को विजिलेंस की ओर से तलब किए जाने के विरोध में कांग्रेस की तरफ से बुलाई सर्वदलीय बैठक में नवजोत सिद्धू और बिक्रम मजीठिया जैसे ही आमने सामने हुए दोनों गर्मजोशी से एक दूसरे के गले मिले थे। दोनों राजनीति में एक दूसरे के धुर विरोधी माने जाते हैं। 

Congress MP Ravneet Bittu tweets on Navjot sidhu and Bikram Majithia embrace in Jalandhar
नवजोत सिद्धू से गले मिलते बिक्रम मजीठिया। - फोटो : वीडियो ग्रैब

विस्तार
Follow Us

जालंधर में पंजाब के विपक्षी दलों की बैठक के दौरान अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया और उनके धुर विरोधी माने जाते नवजोत सिद्धू गर्मजोशी से एक दूसरे के गले मिले। इस पॉलिटिकल जफ्फी से सियासत गरमा गई है। 


कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने ट्वीट कर नवजोत सिद्धू पर तंज कसा वहीं पंजाब के मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने कहा कि सिद्धू और मजीठिया पहले पर्दे के पीछे एक-दूसरे को जफ्फी डालते थे। अब लोगों के सामने जफ्फी डालकर साबित कर दिया है कि वह मिले हैं। इसी बीच बिक्रम मजीठिया ने ट्वीट कर नवजोत सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू की सेहत के लिए दुआ मांगी है। नवजोत कौर सिद्धू कैंसर से लड़ रही हैं। 


यह भी पढ़ें: अमृतसर में हड़कंप: स्वर्ण मंदिर के पास बम रखने की सूचना, पूरे पंजाब में रेड अलर्ट, एक निहंग हिरासत में

वीडियो हुआ था वायरल
पत्रकार बरजिंदर सिंह हमदर्द को विजिलेंस की ओर से तलब किए जाने के विरोध में कांग्रेस की तरफ से बुलाई सर्वदलीय बैठक में नवजोत सिद्धू और बिक्रम मजीठिया जैसे ही आमने सामने हुए दोनों गर्मजोशी से एक दूसरे के गले मिले। इस पूरे मामले का वीडियो भी वायरल हो गया। अब कांग्रेस में इस पर घमासान मच गया है। लुधियाना के कांग्रेस सांसद रवनीत बिट्टू ने इस जफ्फी पर सवाल उठाए। 
 
विज्ञापन

राजनीतिक अवसरवादिता का उदाहरण
बिट्टू ने ट्वीट किया-छह साल से नवजोत सिद्धू ने रैलियों में सिर्फ एक ही बात कही है कि मजीठिया के नशा तस्करों ने पंजाब की जवानी को खत्म कर दिया है। सामान्य जीवन में मिलना हाथ मिलाने से अलग होता है लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ता आज मजीठिया के प्रति सिद्धू साहब के रवैये में काफी दिलचस्पी ले रहे हैं। इस जफ्फी ने हमारे साथ मिलकर नशा कारोबारियों के खिलाफ लड़ने वाले कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आहत किया है।

बिट्टू ने सिद्धू-मजीठिया की फोटो ट्वीट कर इसे राजनीतिक अवसरवादिता करार देते हुए कहा कि जब दोनों राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी विफल हो जाते हैं तो वे अपनी सुनियोजित कार्रवाइयों से जनता को चकमा देने की योजना बनाते हैं। ये पंक्तियां इस तस्वीर के लिए उपयुक्त हैं "राजनीति गंदा खेल नहीं है लेकिन कई राजनेता इसे गंदे तरीके से खेलते हैं। 
 

मजीठिया ने नवजोत कौर के लिए मांगी दुआ
वहीं बिक्रम मजीठिया ने सिद्धू के साथ मुलाकात के बाद उनकी पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के लिए दुआ मांगी। उन्होंने ट्वीट किया-डॉ. नवजोत सिद्धू कैंसर से शीघ्र स्वस्थ हों। वाहेगुरु उन्हें भयानक बीमारी से उभरने की शक्ति प्रदान करे, क्योंकि एक परिवार में शक्ति के स्तंभ मां की जगह कोई नहीं ले सकता। हमारी दुआएं हमेशा उनके साथ हैं। 
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें