Hindi News
›
Chandigarh
›
Congress Legislature Party passed a motion condemnation against govt on issue of wrestlers
{"_id":"647779c1cbb7d1376d0d4e14","slug":"congress-legislature-party-passed-a-motion-condemnation-against-govt-on-issue-of-wrestlers-2023-05-31","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Haryana News: पहलवानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, विधायक दल ने पास किया निंदा प्रस्ताव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haryana News: पहलवानों के मुद्दे पर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, विधायक दल ने पास किया निंदा प्रस्ताव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Published by: ajay kumar
Updated Wed, 31 May 2023 10:21 PM IST
शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हरियाणा किसानों, जवानों और पहलवानों यानी खिलाड़ियों की धरती है। हरियाणा की बेटियों ने मेडल जीतकर विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है लेकिन सरकार उनका गौरव तोड़ने की कोशिश कर रही है।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक में उपस्थित विधायक और पार्टी के नेता।
- फोटो : अमर उजाला
Link Copied
विस्तार
Follow Us
आंदोलनरत पहलवानों को न्याय न मिलने पर हरियाणा कांग्रेस विधायक दल ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है। चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में बुधवार को हुई बैठक में एक सुर में सभी विधायकों ने कहा कि सरकार पहलवानों के साथ ज्यादती कर रही है, कांग्रेस इसका विरोध करती है।
पार्टी के हरियाणा प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल, पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी उदयभान की अगुवाई में हुई बैठक में पहलवानों के आंदोलन को लेकर भी चर्चा की गई। निंदा प्रस्ताव में कहा गया कि जिन खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया, मौजूदा सरकार उन खिलाड़ियों का अपमान कर रही है।
इस मामले में हरियाणा की भाजपा-जजपा सरकार की चुप्पी बेहद निंदनीय है लेकिन कांग्रेस देश के पहलवानों के साथ मजबूती से खड़ी है और न्याय के इस संघर्ष में हर कदम पर उनका साथ देगी। शक्ति सिंह गोहिल ने कहा कि हरियाणा किसानों, जवानों और पहलवानों यानी खिलाड़ियों की धरती है। हरियाणा की बेटियों ने मेडल जीतकर विश्व में देश का गौरव बढ़ाया है लेकिन सरकार उनका गौरव तोड़ने की कोशिश कर रही है।
एक जून को देशभर में प्रदर्शन का आह्वान
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग और पहलवानों के साथ दिल्ली पुलिस के दुर्व्यवहार को लेकर मजदूर व किसान संगठनों ने लामबंद होकर पहली जून को अखिल भारतीय प्रतिरोध दिवस का आयोजन करने का फैसला लिया है। संयुक्त किसान मोर्चा और मजदूरों की 10 केंद्रीय ट्रेड यूनियनों के देशव्यापी आह्वान पर देशभर में आक्रोश प्रदर्शन किए जाएंगे।
हरियाणा राज्य कर्मचारियों के प्रमुख संगठन ऑल इंडिया स्टेट गवर्नमेंट एम्पलाइज फेडरेशन ने भी संयुक्त किसान मोर्चा और मजदूर संगठनों के अखिल भारतीय प्रतिरोध दिवस पर होने वाले प्रदर्शनों में शामिल होने का एलान किया है। फेडरेशन के अध्यक्ष सुभाष लांबा ने कहा कि सभी राज्यों के नेतृत्व को बृहस्पतिवार को होने वाले प्रदर्शनों के संदेश भेज दिए गए हैं और सभी राज्यों में कर्मचारी प्रदर्शनों में शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि पहलवान किसानों, मजदूरों व कर्मचारियों के परिवारों से हैं और स्वयं कर्मचारी भी है। इसलिए केंद्र एवं राज्यों के कर्मचारी इनके साथ खड़े हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।