चंडीगढ़ के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए प्रशासन ने 61 नए डॉक्टरों की तैनाती का आदेश जारी किया है। ये सभी डॉक्टर पंजाब, हरियाणा व अन्य प्रदेशों से डेपुटेशन पर बुलाए गए हैं जो अगले तीन वर्षों तक सेवाएं देंगे। इनमें कई विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल हैं। उम्मीद है कि गंभीर मरीजों के इलाज की राह भी आसान होगी।
गौरतलब है कि शहर के सरकारी अस्पतालों में नियमित डॉक्टरों के 90 से ज्यादा पद वर्षों से खाली पड़े हैं। डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। शहर के विभिन्न अस्पतालों में 38 डॉक्टरों ने ज्वाइन कर लिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ 61 डॉक्टर डेपुटेशन पर बुलाए गए हैं।
61 में से 38 ने किया ज्वाइन
यूटी प्रशासन की ओर से डेपुटेशन पर बुलाए गए 61 डॉक्टरों में से 38 ने ज्वाइन कर लिया है। इनमें से जीएमएसएच 16 में 25, मनीमाजरा में दो, धनास, हल्लोमाजरा, ईएसआई सेक्टर-23, सेक्टर 42, सेक्टर 19, मलोया, सेक्टर 23 स्वास्थ्य केंद्र में एक-एक डॉक्टर तैनात किए गए हैं। इन डॉक्टरों को 21 जुलाई से 3 अगस्त के बीच ज्वाइनिंग कराई गई है।
एमबीबीएस के साथ विशेषज्ञ भी आए
डेपुटेशन पर बुलाए गए 61 डॉक्टरों में एमबीबीएस के साथ कई विशेषज्ञ भी शामिल हैं। इनमें पैथोलॉजिस्ट, सर्जन, हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्लास्टिक सर्जन, बेहोशी के डॉक्टर, बाल रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ और स्त्री रोग विशेषज्ञ के साथ डेंटल सर्जन शामिल हैं।
कब मिलेंगे नियमित डॉक्टर
चंडीगढ़ में नियमित डॉक्टरों के 90 से ज्यादा पद 20 वर्ष से ज्यादा समय से खाली पड़े हुए हैं। यहां तैनात डॉक्टरों का कहना है कि नियमित पदों को भरने के लिए प्रशासन कोई प्रयास नहीं कर रहा। इससे चंडीगढ़ के डॉक्टरों को नुकसान झेलना पड़ रहा है वहीं अन्य प्रदेशों के डॉक्टर यहां तैनाती ले रहे हैं।
विस्तार
चंडीगढ़ के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी दूर करने के लिए प्रशासन ने 61 नए डॉक्टरों की तैनाती का आदेश जारी किया है। ये सभी डॉक्टर पंजाब, हरियाणा व अन्य प्रदेशों से डेपुटेशन पर बुलाए गए हैं जो अगले तीन वर्षों तक सेवाएं देंगे। इनमें कई विशेषज्ञ डॉक्टर भी शामिल हैं। उम्मीद है कि गंभीर मरीजों के इलाज की राह भी आसान होगी।
गौरतलब है कि शहर के सरकारी अस्पतालों में नियमित डॉक्टरों के 90 से ज्यादा पद वर्षों से खाली पड़े हैं। डॉक्टरों की कमी के कारण मरीजों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही थी। शहर के विभिन्न अस्पतालों में 38 डॉक्टरों ने ज्वाइन कर लिया है। ऐसा पहली बार हुआ है जब एक साथ 61 डॉक्टर डेपुटेशन पर बुलाए गए हैं।
61 में से 38 ने किया ज्वाइन
यूटी प्रशासन की ओर से डेपुटेशन पर बुलाए गए 61 डॉक्टरों में से 38 ने ज्वाइन कर लिया है। इनमें से जीएमएसएच 16 में 25, मनीमाजरा में दो, धनास, हल्लोमाजरा, ईएसआई सेक्टर-23, सेक्टर 42, सेक्टर 19, मलोया, सेक्टर 23 स्वास्थ्य केंद्र में एक-एक डॉक्टर तैनात किए गए हैं। इन डॉक्टरों को 21 जुलाई से 3 अगस्त के बीच ज्वाइनिंग कराई गई है।