पंचकूला। चैत्र नवरात्र के पहले दिन माता श्री मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा। 15,000 श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। माता के जयकारों के साथ सुबह चार बजे कपाट खोले गए। कपाट खुलने से पहले ही श्रद्धालुओं की लंबी लाइन लग गई थी। काली माता मंदिर कालका और चंडीमाता मंदिर में भी श्रद्धालु भारी संख्या में पहुंचे। वहीं, पहले नवरात्र पर प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने अपनी पत्नी पूनम शर्मा सहित माता मनसा देवी मंदिर में पहुंचकर महामायी का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत उन्होंने यज्ञशाला में आयोजित हवन में आहुतियां डालीं। नवरात्र पर इस बार मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पहली बार ई-रिक्शा और ऑटो की व्यवस्था की गई थी। इसमें बुजुर्ग, दिव्यांग, गर्भवती महिलाएं या किसी भी कारण से चलने-फिरने में असमर्थ श्रद्धालुओं को निशुल्क मंदिर परिसर तक ले जाया जा रहा है। वहीं, वीआईपी गेट पर सुरक्षा व्यवस्था भी काफी कड़ी की गई है। वीआईपी पास धारकों को भी कड़ी जांच-पड़ताल के बाद ही मंदिर परिसर में जाने दिया जा रहा है। इसके अलावा मुंडन स्थल सहित जितनी भी भीड़-भाड़ वाली जगह हैं, वहां पर बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं ताकि मंदिर परिसर में मौजूद सभी श्रद्धालु माता की आरती देख सकें। इन स्क्रीन पर आरती का सीधा प्रसारण किया जा रहा है। इस अवसर पर पूर्व गेल निदेशक बंतो कटारिया, परिवहन मंत्री के पूर्व विशेष सचिव हरीश गोम्बर, बोर्ड के गैर सरकारी सदस्य नरेंद्र सिंह, हरबंसलाल, बलकेश वत्स आदि उपस्थित रहे।
परिवहन मंत्री ने किया कैलेंडर का विमोचन
परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के कैलेंडर का भी विमोचन किया। मूलचंद शर्मा ने प्रदेशवासियों को नवरात्र व हिंदू नववर्ष 2080 की बधाई दी। उन्होंने बताया कि महामायी के चरणों में उन्होंने प्रदेश में अमन-चैन कायम रहने की अर्जी लगाई है। इस मौके पर श्रीमाता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल व गैर सरकारी सदस्यों ने परिवहन मंत्री को श्री माता मनसा देवी का चित्र भेंट किया।
उपायुक्त ने भी लिया व्यवस्थाओं का जायजा
श्री माता मनसा देवी के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त महावीर कौशिक ने भी बुधवार को मंदिर परिसर में पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। लोगों को दी जा रही सुविधाओं की स्थिति जानी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
तीनों मंदिरों में पहले दिन आया 17 लाख 64 हजार 34 रुपये चढ़ावा
पंचकूला। चैत्र नवरात्र मेले के पहले दिन आज श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 17 लाख 64 हजार 34 रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। उपायुक्त एवं माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक महावीर कौशिक ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 13 लाख 50 हजार 384 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 4 लाख 13 हजार 350 रुपये और चंडी माता मंदिर में 800 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के तीन व चांदी के 29 नग भी दान स्वरूप अर्पित किए गए।