पंचकूला। चैत्र नवरात्र मेले के नौवें और अंतिम दिन श्री माता मनसा देवी, श्री काली माता मंदिर कालका व चंडी माता मंदिर में श्रद्धालुओं ने कुल 31 लाख 48 हजार 421 रुपये की राशि दान स्वरूप अर्पित की। श्री माता मनसा देवी मंदिर में वीरवार को 1 लाख 20 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक महावीर कौशिक ने बताया कि श्री माता मनसा देवी मंदिर में 25 लाख 01 हजार 794 रुपये, श्री काली माता मंदिर कालका में 5 लाख 02 हजार 647 रुपये और चंडी माता मंदिर में एक लाख 43 हजार 980 रुपये दान स्वरूप अर्पित किए गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा श्री माता मनसा देवी मंदिर में सोने के दो और चांदी के 50 नग श्रद्धालुओं ने अर्पित किए। काली माता मंदिर कालका में सोने के दो और चांदी के 61 नग दान स्वरूप अर्पित किए गए।
सीएम मनोहरलाल ने भी किए श्री माता मनसा देवी के दर्शन
पंचकूला। चैत्र नवरात्र के अंतिम दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने भी मां के दर्शन आशीर्वाद लिया। उन्होंने प्रदेशवासियों की खुशहाली व सुख समृद्धि के लिए कामना की। मनोहर लाल ने मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की और मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच हवन में भाग लिया। पूजा-अर्चना के बाद कन्या पूजन भी किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने मंदिर परिसर में आयोजित रक्तदान जागरुकता शिविर का भी शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री रक्तदाताओं से भी मिले और बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। मुख्यमंत्री ने श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड की ओर से किए गए विकास कार्यों की भी जानकारी ली।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर अंबाला के सांसद रतन लाल कटारिया, श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक एवं उपायुक्त महावीर कौशिक, पुलिस उपायुक्त सुमेर प्रताप सिंह, एसडीएम पंचकूला ममता शर्मा, शिवालिक विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश देवीनगर, माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, काली माता मंदिर कालका के सचिव पृथ्वीराज, जिला बीजेपी उपाध्यक्ष उमेश सूद, पार्षद सोनिया सूद, नरेन्द्र लुबाणा, हरेन्द्र मलिक आदि उपस्थित रहे।