न्यूज डेस्क, अमर उजाला, चंडीगढ़
Updated Tue, 12 Nov 2019 12:19 PM IST
बीए इंप्रूवमेंट के सैकड़ों विद्यार्थियों को पीयू प्रशासन गोल्डन चांस देने की तैयारी कर रहा है। यह प्रस्ताव लगभग तैयार है, जल्द ही इस पर मुहर लग जाएगी। इसके अलावा अन्य विषयों के विद्यार्थियों को भी गोल्डन चांस का लाभ मिल सकता है। नौ नवंबर को हुई सिंडिकेट की बैठक में मेंबर गुरदीप शर्मा ने शून्यकाल में प्रस्ताव रखा कि बीए इंप्रूवमेंट के सैकड़ों विद्यार्थी गोल्डन चांस की मांग कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों का रिजल्ट कई कारणों से कम हुआ है। इसके कारण उन्हें आगे बढ़ने में दिक्कतें आ रही हैं।
मेंबर गुरदीप शर्मा के प्रस्ताव उठाने के बाद इस प्रस्ताव पर दो से तीन सदस्यों ने भी हामी भर दी। इसके साथ ही वीसी प्रो. राजकुमार ने भी गोल्डन चांस देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। सूत्रों का कहना है कि बैठक खत्म होने के बाद कुछ सदस्यों ने आपसी बैठक की और इस प्रस्ताव को होल्ड कर दिया। माना जा रहा है कि कुछ माह पूर्व ही स्पेशल चांस के पेपर हुए थे। ऐसे में इन विद्यार्थियों को अगर मौका दिया गया तो अन्य विषयों से जुड़े विद्यार्थी भी गोल्डन चांस की मांग करेंगे। ऐसे में अव्यवस्था भी हो सकती है।
फिलहाल, उस दिन इस प्रस्ताव को हरी झंडी नहीं दी गई। अब मामला वीसी प्रो. राजकुमार के पास पहुंचा तो उन्होंने विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए फिर यह प्रस्ताव तैयार करवा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सैकड़ों विद्यार्थियों को गोल्डन चांस मिलेगा। पीयू से संबद्ध पंजाब के दर्जनों कॉलेजों में बीए की पढ़ाई कर चुके विद्यार्थियों को भी इसका बड़ा लाभ मिलेगा। वह गोल्डन चांस के तहत एग्जाम में शामिल होंगे तो उनके अंक बढ़ेंगे और भविष्य में उन्हें अंकों को लेकर दिक्कतें नहीं आएंगी।
सूत्रों का कहना है कि कुछ अधिकारी नहीं चाहते कि गोल्डन चांस विद्यार्थियों को मिले। साथ ही उनका साथ सिंडिकेट के कुछ मेंबर्स ने भी दिया है। इसी कारण प्रस्ताव अटका हुआ है। हालांकि, इसी माह में इसे मंजूरी दिए जाने की तैयारी चल रही है।
बीए इंप्रूवमेंट के सैकड़ों विद्यार्थियों को पीयू प्रशासन गोल्डन चांस देने की तैयारी कर रहा है। यह प्रस्ताव लगभग तैयार है, जल्द ही इस पर मुहर लग जाएगी। इसके अलावा अन्य विषयों के विद्यार्थियों को भी गोल्डन चांस का लाभ मिल सकता है। नौ नवंबर को हुई सिंडिकेट की बैठक में मेंबर गुरदीप शर्मा ने शून्यकाल में प्रस्ताव रखा कि बीए इंप्रूवमेंट के सैकड़ों विद्यार्थी गोल्डन चांस की मांग कर रहे हैं। इन विद्यार्थियों का रिजल्ट कई कारणों से कम हुआ है। इसके कारण उन्हें आगे बढ़ने में दिक्कतें आ रही हैं।
मेंबर गुरदीप शर्मा के प्रस्ताव उठाने के बाद इस प्रस्ताव पर दो से तीन सदस्यों ने भी हामी भर दी। इसके साथ ही वीसी प्रो. राजकुमार ने भी गोल्डन चांस देने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी। सूत्रों का कहना है कि बैठक खत्म होने के बाद कुछ सदस्यों ने आपसी बैठक की और इस प्रस्ताव को होल्ड कर दिया। माना जा रहा है कि कुछ माह पूर्व ही स्पेशल चांस के पेपर हुए थे। ऐसे में इन विद्यार्थियों को अगर मौका दिया गया तो अन्य विषयों से जुड़े विद्यार्थी भी गोल्डन चांस की मांग करेंगे। ऐसे में अव्यवस्था भी हो सकती है।
फिलहाल, उस दिन इस प्रस्ताव को हरी झंडी नहीं दी गई। अब मामला वीसी प्रो. राजकुमार के पास पहुंचा तो उन्होंने विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए फिर यह प्रस्ताव तैयार करवा रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि सैकड़ों विद्यार्थियों को गोल्डन चांस मिलेगा। पीयू से संबद्ध पंजाब के दर्जनों कॉलेजों में बीए की पढ़ाई कर चुके विद्यार्थियों को भी इसका बड़ा लाभ मिलेगा। वह गोल्डन चांस के तहत एग्जाम में शामिल होंगे तो उनके अंक बढ़ेंगे और भविष्य में उन्हें अंकों को लेकर दिक्कतें नहीं आएंगी।
सूत्रों का कहना है कि कुछ अधिकारी नहीं चाहते कि गोल्डन चांस विद्यार्थियों को मिले। साथ ही उनका साथ सिंडिकेट के कुछ मेंबर्स ने भी दिया है। इसी कारण प्रस्ताव अटका हुआ है। हालांकि, इसी माह में इसे मंजूरी दिए जाने की तैयारी चल रही है।