Hindi News
›
Chandigarh
›
BSF fired on drone infiltrating into Indian territory from Pakistan side in Punjab
{"_id":"641d1d35623cd36fff03f503","slug":"bsf-fired-on-drone-infiltrating-into-indian-territory-from-pakistan-side-in-punjab-2023-03-24","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Punjab: गुरदासपुर सेक्टर में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा, सर्च में हथियार बरामद","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Punjab: गुरदासपुर सेक्टर में घुसा पाकिस्तानी ड्रोन, बीएसएफ ने फायरिंग कर खदेड़ा, सर्च में हथियार बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी, गुरदासपुर (पंजाब)
Published by: निवेदिता वर्मा
Updated Fri, 24 Mar 2023 09:37 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मौके से बीएसएफ के जवानों ने एक पैकेट खेप बरामद की, जिसे ड्रोन से गिराया गया था। इसमें 5 पिस्तौल, 10 पिस्टल मैगजीन, 9 एमएम के 71 राउंड और .311 लिखे 20 गोला-बारूद थे।
भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ के सेक्टर गुरदासपुर के अधीन बीएसएफ की 89 बटालियन हेडक्वार्टर शिकार माछियां पोस्ट मेतला के जवानों ने गुरुवार की रात भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहे ड्रोन पर गश्त के दौरान फायरिंग की। शुक्रवार को बीएसएफ व पंजाब पुलिस ने संयुक्त तौर पर सर्च अभियान चलाया। इस दौरान मेतला पोस्ट के साथ लगते गांव भगठाना बोहड़ वाला के श्मशानघाट से ड्रोन से फेंके गए पैकेट में से ऑस्ट्रेलिया के बने पांच पिस्टल, 10 मैगजीन, 91 पाकिस्तान के बने राउंड बरामद किए गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब 2:28 बजे पाकिस्तानी की तरफ से भारतीय क्षेत्र में दाखिल हो रहे ड्रोन पर बीएसएफ की बीओपी मेतला पर चौकस जवानों ने करीब 51 फायर किए। इसके उपरांत ड्रोन 2:31 मिनट पर वापस चला गया। शुक्रवार को बीएसएफ व पंजाब पुलिस की ओर से चलाए गए सर्च अभियान के दौरान गांव भगठाना बोहड़ वाला के श्मशानघाट से एक पैकेट बरामद किया गया, जिसमें एक रस्सी भी बांधी हुई थी। जब पैकेट को खोला गया तो उसमें से पांच पिस्टल, 10 मैगजीन, 91 पाकिस्तान के बने हुए राउंड बरामद हुए। इस मौके पर बीएसएफ के डीआईजी रविंदर सिंह, एसएचओ दिलप्रीत कौर भंगू, कंपनी कमांडर जगत सहित बीएसएफ व पंजाब पुलिस के जवान उपस्थित रहे।
On 24th Mar at about 0228 hrs, BSF troops deployed along Indo-Pakistan border in area of Metla, Sector Gurdaspur, Punjab detected a drone infiltrating into Indian territory from Pakistan side, and subsequently fired upon the rogue drone: BSF pic.twitter.com/y3hALaDfwO
पंजाब पुलिस ने गैंगस्टरों, आतंकियों और तस्करों पर शिकंजा कस दिया है। एक साल में 26 आतंकी मॉड्यूल का पर्दाफाश कर 168 आतंकियों को दबोच कर सलाखों के पीछे पहुंचाया है। वहीं, 162 गैंगस्टर मॉड्यूल का पर्दाफाश करने में भी पुलिस कामयाब रही है। आतंकियों से अति आधुनिक हथियार भी मिले हैं। इसके अलावा सरहद पार से आए 30 ड्रोन भी पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों के सहयोग से गिराए हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पंजाब पुलिस द्वारा राज्य की सुरक्षा को मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को डरने की जरूरत नहीं है। राज्य को नशा मुक्त राज्य बनाने के लिए डीजीपी ने कहा कि पंजाब पुलिस ने नशे के खिलाफ निर्णायक जंग छेड़ी है। 16 मार्च, 2022 से अब तक 13,094 एफआईआर दर्ज कर 17,568 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पंजाब पुलिस ने केवल एक साल में रिकॉर्ड 863.9 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।
आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई
आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ - 26
गिरफ्तार आतंकवादी/कट्टरपंथी - 168
कुल बरामद राइफलें - 31
कुल बरामद रिवॉल्वर/पिस्तौल - 201
बरामद कुल टिफिन आईईडी - 9
आरडीएक्स और अन्य विस्फोटकों की बरामदगी - 8.72 किलोग्राम
कुल बरामद हथगोले: 11
ड्रोन बरामद: 30
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।