विज्ञापन
Hindi News ›   Chandigarh ›   Australia is rapidly issuing visas to Indian citizens after PM Modi visit

PM मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा का असर: एक मिनट में मिल रहा ऑनलाइन वीजा, 95 फीसदी मंजूरी दर, पहली बार ऐसी तेजी

सुरिंदर पाल, अमर उजाला, जालंधर (पंजाब) Published by: ajay kumar Updated Wed, 31 May 2023 07:22 PM IST
सार

ऑस्ट्रेलियन स्टडी वीजा काउंसलर प्रियंका शर्मा कहती हैं कि नजर न लगे एक भी वीजा रिजेक्ट नहीं हुआ है। मेरे कॅरियर में पहला मौका है, जब ऐसी तेजी आई है। 20 वीजा पूरे आए हैं। आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलियन एजुकेशन इंडस्ट्री की ग्रोथ होगी।

Australia is rapidly issuing visas to Indian citizens after PM Modi visit
- फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा के बाद भारतीय विद्यार्थियों के लिए वहां के दरवाजे पूरी तरह खुल गए हैं। अब ऑनलाइन फाइल समिट करते ही तत्काल एक मिनट में वीजा मिलने लगा है। पिछले एक सप्ताह में ऑस्ट्रेलिया स्टूडेंट वीजा आवेदन को मंजूरी मिलने की दर 95 प्रतिशत तक पहुंच गई है, जो पहले 50 प्रतिशत के आसपास थी। 



जालंधर के गगनदीप सिंह ने लाटरोब यूनिवर्सिटी मेलबर्न के लिए स्टूडेंट वीजा 10 बजकर 7 मिनट पर ऑनलाइन अप्लाई किया और 10 बजकर 8 मिनट पर मंजूरी मिल गई। अकेले गगनदीप नहीं बल्कि कई ऐसे विद्यार्थी हैं, जिन्हें तेजी से वीजा मिल रहा है। वीजा कंसल्टेंट्स का कहना है कि एक हफ्ते में आश्चर्यजनक तरीके से बदलाव आया है।


2021 में ऑस्ट्रेलिया जाने वाले स्टूडेंट्स के वीजा आवेदन मंजूर होने की दर 62 प्रतिशत था। 2022 के अक्तूबर माह में यह दर 50 प्रतिशत पहुंच गई थी। पिछले साल भारत, नेपाल व श्रीलंका के वीजा आवेदन की मंजूरी की दर भी 50 प्रतिशत थी। ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने दावा किया था कि स्टूडेंट वीजा का दुरुपयोग हो रहा है, इसलिए बड़े स्तर पर आवेदन रद्द किए जा रहे थे। 

वोकेशनल कोर्स में तो मात्र 3.8 प्रतिशत की दर रही। यानी 900 बच्चों में से 34 को ही वीजा दिया गया। जुलाई 2022 तक 96 हजार भारतीय विद्यार्थी ऑस्ट्रेलिया में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे, जो चीन के बाद सबसे बड़ी संख्या थी। 2023 में भी 76 हजार विद्यार्थियों ने वीजा का आवेदन किया था लेकिन उनकी सफलता दर 50 प्रतिशत से कम थी। यही वजह रही कि कनाडा व यूके में भारी संख्या में बच्चे स्टडी के लिए निकल गए। ऑस्ट्रेलियाई दूतावास में 18 हजार के करीब आवेदन अभी लंबित हैं लेकिन अब वीजा मंजूरी की दर 95 प्रतिशत पहुंच गई है।

पीएम मोदी ने ऑस्ट्रेलिया में कहा था कि भारतीय विद्यार्थी दोनों देशों को और करीब ला रहे हैं। आज जब मैं आपके बीच आया हूं तो एक घोषणा भी करने जा रहा हूं। ब्रिस्बेन में भारतीय समुदाय की लंबे समय से जो मांग थी, जल्द ही ब्रिस्बेन में भारत का एक नया कॉन्सुलेट खोला जाएगा। भारत और ऑस्ट्रेलिया की गहरी होती पार्टनरशिप हर व्यक्ति को सशक्त करेगी। आप सभी ऑस्ट्रेलिया में भारत के कल्चरल एंबेसडर हैं। भारत के ब्रांड एंबेसडर हैं।

एक भी वीजा रद्द नहीं
ऑस्ट्रेलियन दूतावास के अधिकृत एजेंट सुकांत त्रिवेदी का कहना है कि पीएम नरेंद्र मोदी की ऑस्ट्रेलिया यात्रा ने एक जबरदस्त बूम ला दिया है। आज तक कभी इतना वीजा सक्सेस रेट नहीं मिला था, जितना एक सप्ताह में मिला है। 100 प्रतिशत वीजा मिले हैं। यहां तक कि एक मिनट में भी वीजा आया है। अब मार्केट बदल जाएगी, ऑस्ट्रेलिया की तरफ दौड़ लगेगी जो भीड़ कनाडा व यूके जा रही थी अब ऑस्ट्रेलिया जाएगी।

पहली बार ऐसी तेजी
ऑस्ट्रेलियन स्टडी वीजा काउंसलर प्रियंका शर्मा का कहती हैं कि नजर न लगे एक भी वीजा रिजेक्ट नहीं हुआ है। मेरे कॅरियर में पहला मौका है, जब ऐसी तेजी आई है। 20 वीजा पूरे आए हैं। आने वाले दिनों में ऑस्ट्रेलियन एजुकेशन इंडस्ट्री की ग्रोथ होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें