कौन कहता है, प्यार सिर्फ एक नजर का होता है, अगर दिल से दिल मिले हों तो कोई मुसीबत प्यार करने वालों को जुदा नहीं कर सकती। चंडीगढ़ के सेक्टर-28 के रिहैब सेंटर में 12 साल पुराने प्यार को बचाने के लिए अनामिका ने दिव्यांग राहुल का हाथ थामा। यह कोई सामान्य शादी नहीं बल्कि एक सच्चे प्यार की निशानी भी है।