Hindi News
›
Punjab
›
Amritsar News
›
Amritpal Singh May Run Abroad via Nepal Agencies Engaged in Disclose Thailand Connection News in Hindi
{"_id":"64209abe830cc8d47306c523","slug":"amritpal-singh-may-run-abroad-via-nepal-2023-03-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Amritpal Singh: विदेश भाग सकता है अमृतपाल, थाईलैंड कनेक्शन खोजने में जुटीं एजेंसियां, हो सकता है बड़ा खुलासा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritpal Singh: विदेश भाग सकता है अमृतपाल, थाईलैंड कनेक्शन खोजने में जुटीं एजेंसियां, हो सकता है बड़ा खुलासा
संवाद न्यूज एजेंसी/अमर उजाला, अमृतसर/जालंधर (पंजाब)
Published by: ajay kumar
Updated Mon, 27 Mar 2023 01:24 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Amritpal Singh News Updates अमृतपाल के लिए पैसे की व्यवस्था करने वाले दलजीत कलसी के भी थाईलैंड में संपर्क हैं। यह भी सामने आया है कि अमृतपाल थाईलैंड को अपना पसंदीदा स्थान मानता है। एजेंसियों को यह भी पता चला है कि अवतार खंडा और कलसी ने ही अमृतपाल के थाईलैंड में संपर्क स्थापित करवाये थे।
'वारिस पंजाब दे' का प्रमुख अमृतपाल सिंह विदेश भाग सकता है। उसने खालसा वहीर से पहले ही तैयारी शुरू कर दी थी। इसका खुलासा राज्य के अलग-अलग स्थानों से पकड़े गए अमृतपाल के संगठन के कार्यकर्ताओं ने पूछताछ के दौरान किया। उधर, गुप्तचर एजेंसियों ने भी रिपोर्ट किया है कि अमृतपाल नेपाल, पाकिस्तान या थाईलैंड जा सकता है। सुरक्षा एजेंसियों ने अलग-अलग राज्यों में पुलिस बल और सुरक्षा एजेंसियों को चौकस किया है। सबसे अधिक पुलिस बल नेपाल सीमा के आसपास तैनात हैं। दरअसल, अमृतपाल नेपाल के रास्ते पाकिस्तान और थाईलैंड भाग सकता है।
सूत्रों का कहना है कि अमृतपाल थाईलैंड कई बार गया है। थाईलैंड में अमृतपाल किन लोगों के संपर्क है, इसकी भी जांच की जा रही है। यह भी सामने आया है कि एजेंसियों ने थाईलैंड में अमृतपाल के कुछ महिलाओं और पुरूष मित्रों का भी पता लगाया है। इनसे अमृतपाल सोशल मीडिया पर चैट करता था। वहीं कुछ को इंटरनेट कॉल करता था। अमृतपाल थाईलैंड बार बार क्यों जाता रहा है? इसकी भी गहराई से जांच की जा रही है।
उधर, अमृतपाल के लिए फाइनांस की व्यवस्था करने वाले दलजीत कलसी के भी थाईलैंड में संपर्क हैं। यह भी सामने आया है कि अमृतपाल थाईलैंड को अपना पसंदीदा स्थान मानता है। एजेंसियों को यह भी पता चला है कि अवतार खंडा और कलसी ने ही अमृतपाल के थाईलैंड में संपर्क स्थापित करवाया था।
अमृतपाल ने दिल्ली समेत कई जगह की इंटरनेट कॉल्स
अमृतपाल सिंह को पनाह देने के आरोप में गिरफ्तार बलजीत कौर व बलवीर कौर ने पूछताछ में बताया है कि अमृतपाल ने उन दोनों के फोन का इस्तेमाल कर दिल्ली समेत कई जगह इंटरनेट कॉल्स की थीं। इस जानकारी के आधार पर पंजाब पुलिस की टीमें दिल्ली पहुंच गई हैं। वहां विशेष ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इंटरनेट कॉल्स की जानकारी अमृतपाल ने फोन से डिलीट कर दी थी। अब पुलिस फॉरेंसिक जांच से इनकी जानकारी निकलवा रही है।
हरियाणा के शाहाबाद की रहने वाली बलजीत कौर का फोन हरियाणा पुलिस के पास है, इसलिए उसका ब्योरा जल्दी नहीं मिल पाएगा लेकिन ऐसी आशंका है कि काफी कॉल्स विदेश में की गई थीं। अधिकारियों ने पटियाला की रहने वाली बलवीर कौर की कॉल्स डिटेल को निकाला है और हर कॉल की बारीकी से जांच की जा रही है।
बलवीर कौर एक अमृतधारी सिख महिला है और उसकी मुलाकात पपलप्रीत सिंह से एक धार्मिक समागम में हुई थी। एक बार पपलप्रीत पहले बलवीर कौर से मिला था। दूसरी बार अमृतपाल सिंह के साथ पपलप्रीत पटियाला पहुंचा था, जहां बलवीर कौर के पास 6-7 घंटे ही रुके थे और वहां पर खाना खाया था।
बलजीत कौर के मोबाइल कॉल्स की डिटेल खंगालने पर ही अमृतपाल के एक और साथी सुक्खा को इंदौर से पकड़ा था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल जब हरियाणा में कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में महिला बलजीत कौर के घर रुका तो सुक्खा से लंबी बातचीत की थी। बलजीत कौर से पूछताछ और उसके फोन की कॉल्स डिटेल निकलवाने के बाद पुलिस ने सुक्खा को पकड़ा है लेकिन इंटरनेट कॉल्स का ब्योरा अभी हरियाणा पुलिस को नहीं मिला है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।