Hindi News
›
Chandigarh
›
Amritpal Singh Case Police interrogated Baljit Kaur Amritpal had left a bag at home
{"_id":"641fbb92518575767607240c","slug":"amritpal-singh-case-police-interrogated-baljit-kaur-amritpal-had-left-a-bag-at-home-2023-03-26","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Amritpal Singh: बलजीत कौर का पुलिस के सामने सनसनीखेज खुलासा, घर पर एक बैग छोड़ गया था अमृतपाल, उसमें...","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Amritpal Singh: बलजीत कौर का पुलिस के सामने सनसनीखेज खुलासा, घर पर एक बैग छोड़ गया था अमृतपाल, उसमें...
अमर उजाला नेटवर्क, चंडीगढ़/कुरुक्षेत्र
Published by: शाहरुख खान
Updated Mon, 27 Mar 2023 11:14 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
हरियाणा से गिरफ्तार बलजीत कौर को रिमांड पर लेकर जालंधर पुलिस ने पूछताछ की। बलजीत कौर ने बताया कि अमृतपाल उसके घर दो बैग लेकर आया था। एक बैग वह वहीं छोड़ गया था और दूसरा अपने साथ ले गया था।
आठ दिन के बाद भी वारिस पंजाब दे के प्रमुख और खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह अब तक पुलिस के हाथ नहीं आया है। पुलिस ने पटियाला में अमृतपाल को पनाह देने वाली महिला बलबीर कौर और एक अन्य करीबी सुखप्रीत सिंह को इंदौर से गिरफ्तार किया है। अमृतपाल शाहाबाद जाने से पहले बलबीर कौर के घर पर भी करीब छह से सात घंटे रुका था।
जालंधर पुलिस ने शनिवार को हरियाणा से गिरफ्तार बलजीत कौर को रिमांड पर लेकर पूछताछ की है। शाहाबाद की सिद्धार्थ कॉलोनी की रहने वाली बलजीत कौर अमृतपाल के साथी पपलप्रीत सिंह के संपर्क में थी।
पुलिस ने बलजीत कौर से सवाल किया कि वह हरियाणा की रहने वाली है। पपलप्रीत सिंह पंजाब का, फिर आपस में कैसे मिले? बलजीत कौर ने बताया कि दोनों का संपर्क सोशल मीडिया के जरिये हुआ था।
अमृतपाल सिंह से सीधा कोई संपर्क नहीं था बल्कि वह महिला के परिचित पपलप्रीत सिंह के साथ अचानक शाहाबाद पहुंचा था। बलजीत कौर को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि पपलप्रीत उसके घर पर अमृतपाल सिंह को लेकर आ जाएगा। जब पपलप्रीत ने बलजीत कौर को कॉल की तो यही कहा कि वह घर आ रहा है, किसी दूसरे व्यक्ति के साथ होने का जिक्र उसने नहीं किया।
रात को नौ बजकर 40 मिनट पर डोर बेल बजी तो पिता गुरनाम सिंह ने गेट खोला। बाहर पपलप्रीत के साथ एक और व्यक्ति था, जो बाद में अमृतपाल निकला। अमृतपाल ने कपड़े बदल लिए थे और पगड़ी पहन रखी थी।
बलजीत के घर एक बैग छोड़ गया था अमृतपाल
बलजीत कौर के घर पहुंचा अमृतपाल दो बैग लेकर आया था। एक बैग वह वहीं छोड़ गया था और दूसरा अपने साथ ले गया था। जाते समय उसने कहा था कि यह बैग उसके दो-तीन आदमी उसके घर से ही ले जाएंगे। ऐसे में बलजीत कौर व उसका भाई हरजिंद्र घबरा गए। बताया जा रहा है कि संबंधित बैग को बलजीत के भाई हरजिंद्र ने एसपी कुरुक्षेत्र सुरेंद्र सिंह भौरिया के हवाले कर दिया था। उस बैग में दो सिख चौले व तीन श्री साहिब ( छोटी कृपाण ) मिली थी।
पंजाब पुलिस का शाहबाद में डेरा
उधर, इस मामले के खुलासे के बाद पंजाब पुलिस की एक टीम उसी दिन से शाहाबाद में डेरा डाले हुए है। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने भी माना कि पंजाब पुलिस अभी भी क्षेत्र में मौजूद है और निगरानी रखे हुए है और लगातार कुरुक्षेत्र पुलिस के संपर्क में है।
सोमवार को बलजीत कौर की रिमांड होगी खत्म
एसपी एसएस भौरिया का कहना है कि पंजाब पुलिस को हर संभव सहयोग किया जा रहा है। दूसरी ओर, सोमवार को बलजीत कौर की रिमांड अवधि खत्म हो जाएगी। उसकी जमानत कराने के लिए परिजनों ने तैयारी शुरू कर दी है। वे भी यहां से सोमवार को पंजाब के लिए रवाना होंगे।
सोशल मीडिया पर भी पुलिस चौकस, आपकी हर पोस्ट पर नजर
इसके अलावा, खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह के मामले में सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलाकर माहौल खराब करने वाले लोगों पर भी पंजाब पुलिस चौबीस घंटे नजर रख रही है। प्रत्येक पोस्ट को तीखी नजर रखी जा रही है। सुरक्षा एजेंसियों की रिपोर्ट के बाद जहां 100 से अधिक ट्वीटर अकाउंट भारत में सस्पेंड किए गए हैं, इसमें कई लोग शमिल हैं।
वहीं, पुलिस ने करीब 950 सोशल मीडिया पर अपलोड की गई पोस्टों को हटाया है। जबकि कुछ फेसबुक पेज ब्लॉक किए गए हैं। पुलिस ने साफ किया है कि किसी को भी नियम तोड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पंजाब पुलिस के स्टेट साइबर सेल में सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए कई टीमें गठित की हैं।
वीडियो, ऑडियो, ट्वीटर, फेसबुक समेत कई अन्य मंचों पर नजर
सभी टीमों को क्रमवार जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इसमें वीडियो, आडियो, ट्वीटर, फेसबुक समेत कई अन्य मंचों पर नजर रखी जा रही है। जैसे ही कोई भ्रामक जानकारी टीम को मिलती है तो टीम पहले उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाती है। इसके बाद पहल के आधार पर उस कंटेंट को वहां से हटाया जाता है। अगर पेज ब्लॉक तक करना पड़ता है तो वह भी किया जाता है। इसके अलावा जो फर्जी जानकारी होती है। उसे पुलिस द्वारा अपने पेज के माध्यम से फेक न्यूज या जानकारी लिखकर अपलोड की जाती है।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।