विस्तार
नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सोमवार को अमृतसर से इंग्लैंड के शहर गैटविक के लिए एयर इंडिया की उड़ान शुरू की। उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से इसकी शुरुआत की। श्री गुरु रामदास जी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से शुरू हुई अमृतसर-गैटविक के बीच नॉन स्टॉप उड़ान हफ्ते में तीन दिन चलेगी।
इस अवसर पर ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा के राष्ट्रीय सचिव तरुण चुघ और एयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन दिल्ली से कार्यक्रम में जुड़े। अमृतसर में विमानपत्तन प्राधिकरण पर वाणिज्य एवं उद्योग केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश, एयरपोर्ट अथॉरिटी के डायरेक्टर वीके सेठ और सीआईएसएफ के अधिकारी उपस्थित रहे।
अमृतसर-गैटविक उड़ान के उद्घाटन के बाद केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश ने उड़ान की प्रथम यात्री हरमिंदर खलों को बोर्डिंग पास का एक आकर्षक नमूना प्रदान किया। एयर इंडिया के सीईओ कैम्पबेल विल्सन ने मेहमानों का वर्चुअली धन्यवाद किया।