चंडीगढ़। 2 दिसंबर से सेक्टर-10 म्यूजियम एंड आर्ट गैलरी के सामने खुले मैदान में होने वाली चंडीगढ़ कार्निवल के मद्देनजर पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। पुलिस ने कार्निवल देखने आने वाले लोगों से अपील की है कि अपने वाहन को निर्धारित पार्किंग स्थल में ही खड़ा करें। पुलिस ने वाहन पार्क के लिए 12 जगह पार्किंग स्थल बनाए हैं।
पुलिस ने यह चेतावनी भी दी है कि अपने वाहनों को साइकिल ट्रैक/पैदल मार्ग और नो पार्किंग क्षेत्र में पार्क न करें अन्यथा कानून के अनुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी और वाहनों को उठा लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार यदि वाहन को क्लंप किया जाता है तो ट्रैफिक हेल्पलाइन नंबर 1073 पर संपर्क कर सकते हैं। वाहन चालकों से यह अपील भी की है कि भीड़भाड़ की स्थिति में धैर्य बनाए रखें और अनावश्यक हॉर्न न बजाएं। वहीं, पुलिस ने वाहनों की भारी भीड़ को देखते हुए कार पुलिंग की योजना पर विचार कर रही है। इसके अलावा चंडीगढ़ कार्निवल के मद्देनजर कुछ सड़कों पर यातायात को प्रतिबंधित/डायवर्ट किया जा सकता है।
यहां बनाए गए हैं पार्किंग स्थल
आर्मी टैंक पार्किंग स्थल सेक्टर- 10
आर्मी टैंक सेक्टर-10 के निकट खुला मैदान
स्केटिंग रिंक ग्राउंड सेक्टर-10
चंडीगढ़ पुलिस मुख्यालय और यूटी सचिवालय सेक्टर- 9 के पीछे पार्किंग क्षेत्र
पंजाब पुलिस मुख्यालय के पीछे पार्किंग क्षेत्र
मध्य मार्ग पर सेक्टर- 9 के एससीओ के सामने
रोज गार्डन सेक्टर 16 के मुख्य द्वार के सामने
रोज गार्डन सेक्टर-16 के पीछे की तरफ
नौवीं होटल ताज, सेक्टर-17 के सामने
टीडीआई मॉल सेक्टर-17 के सामने
मल्टी लेवल पार्किंग सेक्टर-17
सेक्टर- 17 मार्केट के सामने पार्किंग स्थल