चार दिन पहले अमृतसर (देहाती) पुलिस की ने तस्कर शमशेर सिंह उर्फ शेरा को साढ़े सात किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस रिमांड के दौरान शेरा की निशानदेही के आधार पर सीमावर्ती गावं दोयुके के खेतों में छिपाई हुई 13 किलो 700 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
इससे पहले पुलिस ने शेरा की निशानदेही पर एक किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की थी। इसके बाद के बाद पुलिस ने शेरा का दूसरी बार रिमांड लिया था। बीते चार दिन में पुलिस ने 22 किलो 200 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद कर शेरा का इंटरनेशनल हेरोइन तस्करों के साथ संबंधों का पर्दाफाश कर दिया है।
एसएसपी(देहाती) बिक्रमजीत सिंह दुग्गल ने पत्रकार वार्ता में में बताया की शेरा के संबंध पाकिस्तान में बैठे हेरोइन के इंटरनेशनल तस्करों के साथ है। शेरा पाकिस्तान के तस्करों के साथ सोशल मीडिया से संपर्क में था। शेरा का गांव भेणी राजपूतां सीमवर्ती कस्बा घरिंडा के साथ सटा है। वह सोशल मीडिया से पाकिस्तान में बैठे तस्करों के साथ संपर्क स्थापित करता था।
एसएसपी दुग्गल ने शेरा की ओर से सोशल मीडिया के प्रयोग किये जाने वाले प्लेटफार्मों के माध्यम से पाकिस्तान के तस्करों के साथ साधे जाने वाले संपर्कों की जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा की अभी जांच चल रही है। जांच में शेरा के सीमा के इस पार व उस पार बैठे तस्करों के संबंधों का खुलासा होने की संभावना है।
पुलिस को जानकारी मिली है की शेरा पाकिस्तान में बैठे तस्करों को हेरोइन की खेप भेजने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश भेजता था। पाकिस्तानी तस्कर उसके संदेश का जवाब भी भेजते थे। शेरा मोबाइल फोन के सिम कार्ड का कैसे इस्तेमाल करता था, इसपर जांच हो रही है। शेरा ने इतनी बड़ी हेरोइन की खेप कैसे पाकिस्तान से मंगवाई, खेप कैसे इस पार पहुंची, खेप को खेतों में कैसे छिपाया गया, उसके सहयोगी कौन-कौन है। पुलिस की जांच के बाद खुलासा होगा।
शेरा के साथियों को अरेस्ट कर नेटवर्क करेंगे ध्वस्त: एसएसपी
एसएसपी ने बताया की इतनी बड़ी खेप शेरा अकेले नहीं ला सकता। इसके साथ बहुत लोग जुड़े है। उनके नाम धीरे-धीरे सामने आ रहे है। उन लोगों को अरेस्ट कर शेरा का नेटवर्क ध्वस्त किया जायेगा। एसएसपी ने बताया की गावं दोयुके की कंटीली तर के उस पार कुछ ही दूरी पर इस खेप को खेतों में छिपाया था।
खेप की बरामदी के लिए पुलिस दोयुके पहुंची तो बीएसएफ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गई थी। बीएसएफ ने हेरोइन की खेप बरामद करवाने में पूरा सहयोग दिया। एसएसपी ने बताया जिस किशन की जमीन पर इस खेप को छिपाया गया था, पुलिस उसको भी जांच में शामिल कर रही है। इस मामले की जांच के लिए एक स्पेशल जांच टीम का गठन किया जा रहा है। जब शेरा से पहली खेप बरामद की गई थी, तब उससे 28 लाख की ड्रग मनी भी बरामद की गई थी।
चार दिन पहले अमृतसर (देहाती) पुलिस की ने तस्कर शमशेर सिंह उर्फ शेरा को साढ़े सात किलोग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था। पुलिस रिमांड के दौरान शेरा की निशानदेही के आधार पर सीमावर्ती गावं दोयुके के खेतों में छिपाई हुई 13 किलो 700 ग्राम हेरोइन बरामद की है।
इससे पहले पुलिस ने शेरा की निशानदेही पर एक किलोग्राम हेरोइन भी बरामद की थी। इसके बाद के बाद पुलिस ने शेरा का दूसरी बार रिमांड लिया था। बीते चार दिन में पुलिस ने 22 किलो 200 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद कर शेरा का इंटरनेशनल हेरोइन तस्करों के साथ संबंधों का पर्दाफाश कर दिया है।
एसएसपी(देहाती) बिक्रमजीत सिंह दुग्गल ने पत्रकार वार्ता में में बताया की शेरा के संबंध पाकिस्तान में बैठे हेरोइन के इंटरनेशनल तस्करों के साथ है। शेरा पाकिस्तान के तस्करों के साथ सोशल मीडिया से संपर्क में था। शेरा का गांव भेणी राजपूतां सीमवर्ती कस्बा घरिंडा के साथ सटा है। वह सोशल मीडिया से पाकिस्तान में बैठे तस्करों के साथ संपर्क स्थापित करता था।
एसएसपी दुग्गल ने शेरा की ओर से सोशल मीडिया के प्रयोग किये जाने वाले प्लेटफार्मों के माध्यम से पाकिस्तान के तस्करों के साथ साधे जाने वाले संपर्कों की जानकारी देने से इंकार करते हुए कहा की अभी जांच चल रही है। जांच में शेरा के सीमा के इस पार व उस पार बैठे तस्करों के संबंधों का खुलासा होने की संभावना है।