{"_id":"9277","slug":"Advise-9277-","type":"story","status":"publish","title_hn":"टर्म और सेविंग प्लान का संगम एंडाउमेंट प्लान","category":{"title":"Personal Finance","title_hn":"पर्सनल फाइनेंस","slug":"personal-finance"}}
टर्म और सेविंग प्लान का संगम एंडाउमेंट प्लान
Advise
Updated Sun, 03 Jun 2012 12:00 PM IST
विज्ञापन
ख़बर सुनें
ख़बर सुनें
एंडाउमेंट यानी बंदोबस्ती बीमा प्लान इन दिनों एक बेहतर सेविंग प्रोडक्ट के रूप में लोकप्रिय हो रहा है। एंडाउमेंट प्लान एक ऐसी बचत योजना है, जो बीमाधारक की अकस्मात मौत या टर्म या मैच्योरिटी पर सुनिश्चित रिटर्न प्रदान करता है। इसके अलावा, एंडाउमेंट प्लान में कई और लाभ्ा भ्ाी बीमाधारक को मिलते हैं। जैसेकि, इस प्रोडक्ट पर बीमा कंपनी हर साल कंपाउंड बोनस देती है, जिसे सम एश्योर्ड राशि में जोड़ा जाता है। इसके अतिरिक्त, कंपनी अपने लाभ के मुताबिक बोनस की भी घोषणा करती है। लेकिन, यह गारंटेड नहीं है।
यानी, कुल मिलाकर एंडाउमेंट प्लान टर्म प्लान और सेविंग प्लान का बेहतर संगम है। एंडाउमेंट प्लान पर लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट अवधि के चयन का भी विकल्प है। इसमें उपभोक्ता प्रीमियम पेमेंट की अवधि घटा सकता है। हालांकि, इस प्लान का प्रीमियम टर्म प्लान की तुलना में अधिक होता है। यानी, जीवन बीमा या टर्म बीमा की तुलना में एंडाउमेंट प्लान थोड़ा महंगा है। एंडाउमेंट प्लान में डेथ बेनिफिट बीमित व्यक्ति द्वारा खरीदी गई पालिसी के प्रकार पर निर्भर करता है। इस तरह, देखा जाए तो एंडाउमेंट प्लान भले ही थोड़ा महंगा पड़े, लेकिन इससे बीमित व्यक्ति को कई तरह यानी रिटर्न, रिस्क कवर, बोनस आदि का लाभ मिलता है।
एंडाउमेंट यानी बंदोबस्ती बीमा प्लान इन दिनों एक बेहतर सेविंग प्रोडक्ट के रूप में लोकप्रिय हो रहा है। एंडाउमेंट प्लान एक ऐसी बचत योजना है, जो बीमाधारक की अकस्मात मौत या टर्म या मैच्योरिटी पर सुनिश्चित रिटर्न प्रदान करता है। इसके अलावा, एंडाउमेंट प्लान में कई और लाभ्ा भ्ाी बीमाधारक को मिलते हैं। जैसेकि, इस प्रोडक्ट पर बीमा कंपनी हर साल कंपाउंड बोनस देती है, जिसे सम एश्योर्ड राशि में जोड़ा जाता है। इसके अतिरिक्त, कंपनी अपने लाभ के मुताबिक बोनस की भी घोषणा करती है। लेकिन, यह गारंटेड नहीं है।
यानी, कुल मिलाकर एंडाउमेंट प्लान टर्म प्लान और सेविंग प्लान का बेहतर संगम है। एंडाउमेंट प्लान पर लिमिटेड प्रीमियम पेमेंट अवधि के चयन का भी विकल्प है। इसमें उपभोक्ता प्रीमियम पेमेंट की अवधि घटा सकता है। हालांकि, इस प्लान का प्रीमियम टर्म प्लान की तुलना में अधिक होता है। यानी, जीवन बीमा या टर्म बीमा की तुलना में एंडाउमेंट प्लान थोड़ा महंगा है। एंडाउमेंट प्लान में डेथ बेनिफिट बीमित व्यक्ति द्वारा खरीदी गई पालिसी के प्रकार पर निर्भर करता है। इस तरह, देखा जाए तो एंडाउमेंट प्लान भले ही थोड़ा महंगा पड़े, लेकिन इससे बीमित व्यक्ति को कई तरह यानी रिटर्न, रिस्क कवर, बोनस आदि का लाभ मिलता है।
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।