Hindi News
›
Business
›
one stick of cigarette will cost 25 rupees once the gst comes into effect
{"_id":"593f87a61126f4ac698b4b46","slug":"one-stick-of-cigarette-will-cost-25-rupees-once-the-gst-comes-into-effect","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"GST: कश लगाना हो जाएगा महंगा, 25 रुपये तक हो जाएगी एक सिगरेट की कीमत","category":{"title":"Business","title_hn":"कारोबार","slug":"business"}}
GST: कश लगाना हो जाएगा महंगा, 25 रुपये तक हो जाएगी एक सिगरेट की कीमत
amarujala.com- Presented by: अनंत पालीवाल
Updated Mon, 19 Jun 2017 01:14 PM IST
1 जुलाई से पूरे देश में लागू होने वाले गुड्स एंड सर्विस से सिगरेट का कश लगाना और गुटखा खाना काफी महंगा हो जाएगा। जुलाई से एक सिगरेट की कीमत 8 रुपये से लेकर के 25 रुपये तक पहुंच जाएगी, वहीं 10 रुपये वाला गुटखा 34 रुपये का हो जाएगा।
जीएसटी में सभी प्रकार के तंबाकू उत्पादों पर 28 फीसदी टैक्स के साथ-साथ सेस भी लगेगा। सेस की दर सिगरेट पर 5 से लेकर के 60 फीसदी तक लगेगा। वहीं गुटखा पर 20.40 रुपये की दर से अतिरिक्त सेस लगेगा। इससे इनका सेवन करने वालों पर काफी बोझ पड़ेगा। सरकार का मकसद इन उत्पादों का लोग कम से कम इस्तेमाल करें, इसलिए इन पर ऐसी दर लगाई गई है।
इतना लगेगा टैक्स, ये हो जाएगी नई दर
tobacco
सूची
65mm से नीचे की सिगरेट
65mm से 70mm की लंबाई वाली सिगरेट
70mm से 75mm की लंबाई वाली सिगरेट
75mm से अधिक लंबाई वाली सिगरेट
पान मसाला
गुटखा युक्त पान मसाला
प्रति यूनिट के हिसाब से दर (A)
रुपये 5
रुपये 10
रुपये 15
रुपये 15
रुपये 5
रुपये 10
सेस की दर (B)
रुपये 0.25 (5%)
रुपये 0.50 (5%)
रुपये 0.75 (5%)
रुपये 0.75 (5%)
रुपये 3 (60%)
रुपये 20.40
प्रति 1000 स्टिक पर लगने वाली दर (C)
रुपये 1.591
रुपये 2.876
(नॉन फिल्टर) और
Rs 2.126
(फिल्टर)
रुपये 2.876
(फिल्टर और नॉन फिल्टर)
रुपये 4.170
(फिल्टर और नॉन फिल्टर)
मान्य नहीं
मान्य नहीं
जीएसटी दर @28% (D)
रुपये 1.40
रुपये 2.80
रुपये 4.20
रुपये 4.20
रुपये 1.40
रुपये 2.80
एमआरपी (A + B+C+D)
रुपये 8.016
रुपये 16.176(नॉन फिल्टर)
रुपये 15.426(फिल्टर)
रुपये 21.502 (फिल्टर और नॉन फिल्टर)
रुपये 24.12
रुपये 9.40
रुपये 33.20
सर्वे का दावा- तंबाकू सेवन करने वालों में आई 33 फीसदी की कमी
वहीं एक एनजीओ द्वारा किए गए सर्वे के अनुसार भारत में तंबाकू का सेवन करने वालों में 33 फीसदी की कमी आई है। इसके अलावा 53 फीसदी लोग इनका सेवन छोड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
भारत में इसको ग्लोबल एडल्ट टोबैको सर्वे ने अगस्त 2016 से फरवरी 2017 के बीच किया था, जिसके अनुसार सिगरेट और गुटखे के पैकेट पर पिक्चर वार्निंग से असर पड़ा है। 15 से 17 साल की उम्र वाले 54 फीसदी बच्चे इसको छोड़ने की सोच रहे हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।