लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   Walmart laying off hundreds of US workers at five e-commerce fulfillment centers

Walmart Layoffs: अब वाॅलमार्ट में भी छंटनी, कंपनी ने सैकड़ों कर्मियों से 90 दिन में नई नौकरी ढूंढ़ने को कहा

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Fri, 24 Mar 2023 11:55 AM IST
सार

Wallmart Layoffs: वालमार्ट की ओर से लिया गया छंटनी का यह फैसला कंपनी के व्यापक आकार को देखते हुए अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल का कारण बन सकता है। कई अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि इस साल अर्थव्यवस्था को मंदी का सामना करना पड़ सकता है।

Walmart laying off hundreds of US workers at five e-commerce fulfillment centers
वॉलमार्ट - फोटो : Glassdor

विस्तार

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेरिकी कंपनी वाॅलमार्ट ने श्रमिकों को 90 दिनों के भीतर नई नौकरी खोजने के लिए कहा है। कंपनी के एक प्रवक्ता ने मीडिया से इसकी पुष्टी की है। प्रवक्ता ने कहा कि पेड्रिकटाउन, न्यू जर्सी में लगभग 200 श्रमिक और टेक्सास के फोर्ट वर्थ, कैलिफोर्निया के चिनो, फ्लोरिडा के डेवनपोर्ट और पेंसिल्वेनिया के बेथलहम में सैकड़ों अन्य कर्मचारियों को रात्रि और  साप्ताहांत की शिफ्ट में कटौती के कारण छंटनी का सामना करना पड़ा है।



अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल का कारण बन सकता है कंपनी का फैसला
वाॅलमार्ट की ओर से लिया गया छंटनी का यह फैसला कंपनी के व्यापक आकार को देखते हुए अमेरिकी अर्थव्यवस्था में उथल-पुथल का कारण बन सकता है। कई अर्थशास्त्रियों का अनुमान है कि इस साल अर्थव्यवस्था को मंदी का सामना करना पड़ सकता है। चैलेंजर, ग्रे और क्रिसमस की मार्च की रिपोर्ट के अनुसार आगामी मंदी की आशंका के कारण खुदरा विक्रेता 2023  में अब तक 17,456 नौकरियों की कटौती कर चुके हैं। बता दें कि पिछले साल इस अवधि में महज 761 लोगों की नौकरी गई थी। 


कंपनी बोली- प्रभावित कर्मियों की नौकरी तलाश करने में मदद करेंगे
अमेजन, नीमन मार्कस और लिडल जैसी खुदरा कंपनियों  ने बड़े पैमाने पर अपने कॉरपोरेट कर्मचारी घटाए हैं। वॉलमार्ट ने एक बयान में कहा, "हमने हाल ही में ग्राहकों के भविष्य की जरूरतों के लिए बेहतर तैयारी करने के उद्देश्य से मानव संसाधन की संख्या में बदलाव किया है। वॉलमार्ट ने अपने बयान में कहा है कि वह नई नौकरी खोजने में प्रभावित सहयोगियों के साथ मिलकर काम करेगा।

कंपनी ने ऑटोमेशन पर निवेश करने का बनाया है प्लान 
प्रवक्ता ने कहा कि प्रभावित श्रमिकों को जोलिएट, इलिनोइस और लैंकेस्टर, टेक्सास सहित कंपनी के अन्य ब्रांचों में नौकरी खोजने के लिए 90 दिनों तक भुगतान करेगा। कंपनी ने इन स्थानों पर उच्च तकनीक ई-कॉमर्स वितरण केंद्र खोले हैं। वॉलमार्ट पिछले कुछ वर्षों से स्वचालन में भारी निवेश कर रहा है। कंपनी नैप जैसी कंपनियों के साथ साझेदारी कर रहा है ताकि ई-कॉमर्स ऑर्डर को पूरा करने करने के लिए कर्मचारियों की संख्या को 12 से घटाकर पांच करने में मदद मिल सके। कंपनी परिचालन की इस प्रकिया को उदाहरण के लिए न्यू जर्सी के पेड्रिकटाउन स्थित ब्रांच में लागू किया है।

वॉलमार्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डग मैकमिलन ने फरवरी में आए आय के नतीजों के बाद कहा था कि कंपनी इस साल 15 अरब डॉलर से अधिक के पूंजीगत व्यय बजट के हिस्से के रूप में स्वचालन प्रौद्योगिकी (Automation) में निवेश बढ़ाने की योजना पर काम करने के लिए उत्सुक है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed