{"_id":"6481992caf80d68f0000c527","slug":"vistara-to-add-10-planes-1-000-people-this-fiscal-2023-06-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Air Vistara: '10 नए विमान और 1000 कर्मचारी', विस्तारा के सीईओ ने बताया एयरलाइन का ये प्लान","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Air Vistara: '10 नए विमान और 1000 कर्मचारी', विस्तारा के सीईओ ने बताया एयरलाइन का ये प्लान
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Thu, 08 Jun 2023 02:32 PM IST
Air Vistara: वर्तमान में विस्तारा के पास 61 विमानों का बेड़ा है और कर्मचारियों की संख्या 5,200 से अधिक है। विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कन्नन ने इस सप्ताह यहां बातचीत के दौरान कहा था कि गो फर्स्ट के बंद से प्रतिभाओं, खासकर पायलटों और चालक दल के सदस्यों का एक पूल तैयार हो गया है।
फुल सर्विस कैरियर विस्तारा चालू वित्त वर्ष में 10 विमान बढ़ाने और 1000 कर्मचारियों को हायर करने की योजना बना रहा है। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने अनुसार एयरलाइन ने पहले की योजना के अनुसार अमेरिका के लिए उड़ान नहीं भरने का फैसला किया है।
वर्तमान में विस्तारा के पास 61 विमानों का बेड़ा है और कर्मचारियों की संख्या 5,200 से अधिक है। विस्तारा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनोद कन्नन ने इस सप्ताह यहां बातचीत के दौरान कहा था कि गो फर्स्ट के बंद से प्रतिभाओं, खासकर पायलटों और चालक दल के सदस्यों का एक पूल तैयार हो गया है। उन्होंने कहा, 'एयर इंडिया और इंडिगो की तरह हमने भी उनकी भर्ती की है। हम यह सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम सही नंबर और सही लोग।
हम सामान्य प्रक्रिया से गुजरे जो हर एयरलाइन करेगी। फिर, केबिन क्रू के लिए पूरा नौकरी बाजार है जहां फ्रेशर्स आ रहे हैं। हम अब भी अच्छी प्रतिभाओं को आकर्षित करते हैं। गो फर्स्ट से लगभग 50 पायलटों की भर्ती एयरलाइन ने की है। विस्तारा की नियुक्ति योजना के बारे में कन्नन ने कहा कि एयरलाइन कुल 10 विमान जोड़ेगी और उसे इस वित्त वर्ष में करीब 1000 कर्मचारियों की जरूरत होगी। उन्होंने कहा, 'हमें करीब 1000 कर्मचारियों की जरूरत है... इस वित्तीय वर्ष के अंत तक... 10 विमानों में से एक आ चुका है और 9 और आने हैं, जिनमें से तीन चौड़ी बॉडी वाले हैं जबकि बाकी ए320 हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।