लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   The cancellation of Red Corner Notice (RCN) against Mehul Choksi will not affect the case: govt sources

Mehul Choksi: रेड कॉर्नर नोटिस हटने पर सरकार बोली- नहीं पड़ेगा कोई फर्क, चोकसी के वकील ने दी ये प्रतिक्रिया

बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: कुमार विवेक Updated Tue, 21 Mar 2023 03:47 PM IST
सार

Mehul Choksi: मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा है कि इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस हटा दिया है। कानूनी टीम इस मामले को इंटरपोल के समक्ष उठा रही है। इंटेरपोल ने मेरे मुवक्किल (मेहुल चोकसी) पर से आरसीएन हटा दिया है और अब वह भारत को छोड़कर कहीं भी यात्रा करने के लिए स्वतंत्र है।

The cancellation of Red Corner Notice (RCN) against Mehul Choksi will not affect the case: govt sources
मेहुल चौकसी

विस्तार

मेहुल चोकसी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस (आरसीएन) रद्द होने से उसके खिलाफ चल रहे ऐसे मामलों पर कोई असर नहीं पड़ेगा जो ही एडवांस स्टेज में है। एक संबंध में एक संधि पहले से ही प्रभावी है। ऐसे में जैसे ही चोकसी को गिरफ्तार किया जाएगा, उचित प्रक्रिया का पालन किया जाएगा और उचित कार्रवाई की जाएगी। सरकार से जुड़े सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई है।



मेहुल चोकसी का नाम इंटरपोल के रेड नोटिस डाटाबेस से हटने की खबर पर प्रतिक्रिया देते हुए सीबीआई ने कहा है कि भारत की ओर से किए गए प्रत्यर्पण अनुरोध पर एंटीगुआ और बारबुडा में अधिकारियों के समक्ष सक्रिय रूप से विचार किया जा रहा है। सीबीआई ने यह भी कहा है कि इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के डाटाबेस से उसका नाम हटने का कोई असर नहीं पड़ेगा।

केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि सीबीआई इस त्रुटिपूर्ण निर्णय को सुधारने और रेड नोटिस की बहाली के लिए इंटरपोल के भीतर उपलब्ध उपचारात्मक और अपीलीय विकल्पों का उपयोग करना जारी रखेगी। सीबीआई ने कहा है कि एंटीगुआ के अधिकारियों का भी मानना है कि इस बात की पुष्टि के लिए पर्याप्त सबूत हैं कि आवेदक ने एंटीगुआ और बारबुडा नागरिकता के लिए आवेदन करते समय भौतिक तथ्यों को छिपाया या गलत चीजें बतायी। यह एक ऐसा तथ्य है जो इस अपराधी के पिछले आचरण को दर्शाता है।

इंटरपोल ने सीबीआई और ईडी के अनुरोध पर दिसंबर 2018 में वांछित आरोपी मेहुल चीनूभाई चोकसी के खिलाफ रेड नोटिस प्रकाशित किया था। सीबीआई ने कहा कि मेहुल चीनूभाई चोकसी के बारे में इंटरपोल रेड नोटिस के प्रकाशन से पहले ही पता चल गया था कि वह कहा है, साथ ही उसके प्रत्यर्पण के लिए कदम भी उठाए गए थे। हालांकि रेड नोटिस का प्राथमिक उद्देश्य पहले ही हासिल कर लिया गया था, लेकिन एहतियाती उपाय के रूप में इसे बरकरार रखा गया था।

मेहुल चोकसी के वकील बोले- चोकसी अब भारत छोड़कर कहीं भी यात्रा करने के लिए स्वतंत्र

वहीं दूसरी ओर, इस मामले में मेहुल चोकसी के वकील विजय अग्रवाल ने कहा है कि इंटरपोल ने रेड कॉर्नर नोटिस हटा दिया है। कानूनी टीम इस मामले को इंटरपोल के समक्ष उठा रही है। इंटेरपोल ने मेरे मुवक्किल (मेहुल चोकसी) पर से आरसीएन हटा दिया है और अब वह भारत को छोड़कर कहीं भी यात्रा करने के लिए स्वतंत्र है। हालांकि इससे भारत में लंबित उनके आपराधिक मुकदमे पर कोई असर नहीं पड़ने वाला है। यह आरसीएन एक प्रयास था कि उसे पकड़ा जा सके और यहां (भारत) लाया जा सके यदि वह कहीं भी यात्रा कर रहा है। ऐसे में अब उन्हें इस जोखिम से राहत मिल गई है। 
विज्ञापन

चोकसी के वकील के अनुसार मेरे क्लाइंट की कई शर्तों को देखने के बाद इंटरपोल ने इसे हटा दिया है। उनका केस अन्य मामलों से अलग है। नीरव मोदी और विजय माल्या को भगोड़ा घोषित किया जा चुका है और उनकी कार्यवाही चल रही है, लेकिन मेहुल चोकसी के मामले में मैंने मुंबई उच्च न्यायालय से भगोड़ा घोषित करने की कार्यवाही पर स्टे ले रखा है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें