{"_id":"6251584c92247531a773951a","slug":"tesla-ceo-elon-musk-is-now-100-billion-richer-than-amazon-founder-jeff-bezos","type":"story","status":"publish","title_hn":"अरबपतियों की रेस: जेफ बेजोस से 100 अरब डॉलर ज्यादा एलन मस्क की संपत्ति, जानें दूसरे अमीरों का हाल","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
अरबपतियों की रेस: जेफ बेजोस से 100 अरब डॉलर ज्यादा एलन मस्क की संपत्ति, जानें दूसरे अमीरों का हाल
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: दीपक चतुर्वेदी
Updated Sat, 09 Apr 2022 03:27 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Elon Musk 100 Billion Richer Than Jeff Bezos: एक रिपोर्ट के मुताबिक, दौलत की बात करें तो इस समय मस्क की संपत्ति अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस से पूरे 100 अरब डॉलर ज्यादा हो गई है। फोर्ब्स के अनुसार, मस्क की संपत्ति बढ़कर 282 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। वहीं बेजोस की कुल संपत्ति 183.6 अरब डॉलर है।
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और टेस्ला व स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क संपत्ति के मामले में पहले पायदान पर बने हुए है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, दौलत की बात करें तो इस समय मस्क की संपत्ति अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस से पूरे 100 अरब डॉलर ज्यादा हो गई है। टेस्ला सीईओ की संपत्ति इतनी है कि वह चार प्रमुख उत्तरी अमेरिकी खेल लीगों में हर टीम को खरीदने की क्षमता रखते हैं।
282 अरब डॉलर मस्क की दौलत
रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2022 में कुछ दिनों को छोड़ दें तो एलन मस्क की संपत्ति में इजाफा ही देखने को मिला है। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में वह अपनी स्थिति को और अधिक मजबूत करते जा रहे हैं। उनकी कुल संपत्ति बाकी शीर्ष कमाई करने वाले अरबपतियों की तुलना में आसमान छू रही है। फोर्ब्स की ताजा सूची पर नजर डालें तो 50 वर्षीय एलन मस्क की संपत्ति बढ़कर 282 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। वहीं अमेजन के जेफ बेजोस की कुल संपत्ति 183.6 अरब डॉलर है। यानी तुलनात्मक रूप ये मस्क के पास बेजोस से 100 अरब डॉलर ज्यादा दौलत है। यहां बता दें कि मस्क ने अप्रैल 2012 में गिविंग प्लेज पर हस्ताक्षर किए थे और समाज की कुछ सबसे अधिक दबाव वाली समस्याओं को दूर करने के लिए अपनी अधिकांश संपत्ति दान करने का वादा किया था।
कोरोना काल में हुआ बड़ा फायदा
कोरोना महामारी काल में जिन अरबपतियों को सबसे अधित फायदा हुआ उनमें एलन मस्क का नाम सबसे ऊपर रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2020 में एलन मस्क की संपत्ति में 110 अरब डॉलर से अधिक की वृद्धि हुई थी, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है। वहीं 2021 की बात करें तो मस्क को 90 अरब डॉलर का फायदा हुआ था। यहां बता दें कि नवंबर 2021 में टेस्ला सीईओ की संपत्ति में ऐसा उछाल आया कि हर कोई हैरान रह गया। नवंबर 2021 में टेस्ला के शेयरों ने रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचने पर उनकी संपत्ति को 340.4 अरब डॉलर तक पहुंचा दिया था। ट्विटर बोर्ड के नए सदस्य की दूसरे शीर्ष अमीरों से तुलना करें तो मस्क अब एलवीएमएच के सीईओ बर्नार्ड अरनॉल्ट से 115 अरब डॉलर अधिक अमीर हैं, जो 167.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ दुनिया के टॉप-10 अमीरों की सूची में तीसरे पायदान पर काबिज हैं। इसके अलावा, माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स से मस्क की संपत्ति 148 अरब डॉलर ज्यादा है, गेट्स की कुल संपत्ति 134.2 अरब डॉलर है।
द. अफ्रीका की जीडीपी के करीब दौलत
रिपोर्ट में विश्व बैंक के हवाले से कहा गया है कि दक्षिण अफ्रीकी मूल के अरबपति कारोबारी की वर्तमान संपति पूरे दक्षिण अफ्रीका की ग्रॉस जीडीपी से 50 अरब डॉलर ही कम है। यहां बता दें कि दक्षिण अफ्रीका का सकल घरेलू उत्पाद 335 अरब डॉलर है। इस बीच रिपोर्ट में कहा गया कि उनकी कंपनी स्पेसएक्स की कीमत ही कोलंबिया, फिनलैंड, चिली और पुर्तगाल के सकल घरेलू उत्पाद से अधिक है। इसके साथ ही आपको बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर में में 9.2 फीसदी की बड़ी हिस्सेदारी खरीदने के बाद एलन मस्क उसके सबसे बड़े शेयरधारक बन गए हैं। अमेरिकी प्रतिभूति और विनिमय आयोग को सौंपे गए दस्तावेज के मुताबिक, इस डील के तहत उन्होंने लगभग 73.5 मिलियन शेयर खरीदे हैं। इसका मतलब है कि टेस्ला के सह-संस्थापक के पास ट्विटर के संस्थापक जैक डोर्सी से चौगुने से अधिक हैं। डोर्सी के पास ट्विटर में 2.25 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
गौतम अडानी आठवें पायदान पर
दुनिया के टॉप-10 अमीरों की ताजा सूची को देखें तो इसमें दो भारतीय उद्योगति रिलायंस ग्रुप के मुकेश अंबानी और अडानी ग्रुप के गौतम अडानी शामिल हैं। कमाई के मामले में लंबी छलांग लगाते हुए अडानी, मुकेश अंबानी से दो पायदान आगे बढ़कर आठवें सबसे अमीर शख्स बन गए हैं। वहीं मुकेश अंबानी इस सूची में दसवें स्थान पर हैं। इस बीच आपको बता दें कि मुकेश अंबानी की संपत्ति 100 अरब डॉलर से भी कम रह गई है। सूची में एलन मस्क और जेफ बेजोस के बाद तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अरनॉल्ट, चौथे स्थान पर बिल गेट्स, पांचवे स्थान पर वॉरेन बफे, छठे स्थान पर लैरी पेज, सातवें स्थान पर लैरी एलिसन और आठवें स्थान पर गौतम अडानी हैं। वहीं सूची में नौंवे पायदान पर सर्गेई ब्रिन, जबकि दसवें नंबर पर मुकेश अंबानी का नाम आता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।