निरंतर एक्सेस के लिए सब्सक्राइब करें
आगे पढ़ने के लिए लॉगिन या रजिस्टर करें
अमर उजाला प्रीमियम लेख सिर्फ रजिस्टर्ड पाठकों के लिए ही उपलब्ध हैं
विस्तार
अमेरिका-यूरोप में बैंकिंग संकट का दुनियाभर के वित्तीय बाजारों व बड़ी कंपनियों पर प्रतिकूल असर पड़ा है। लेकिन, भारत में इस संकट का खास असर नहीं दिखा है। केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, अमेरिका के सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के दिवालिया होने के बाद सरकार ने घरेलू स्टार्टअप की मदद के लिए तत्काल कदम उठाए। इससे यह सुनिश्चित हुआ कि स्टार्टअप पर इस संकट का प्रतिकूल असर न पड़े।
वैष्णव ने सोमवार को भारत वैश्विक मंच कार्यक्रम में कहा, सिलिकॉन वैली बैंक के पतन के बाद हमने (सरकार) तुरंत कदम उठाया और पूरे स्टार्टअप समुदाय के साथ जुड़े। यह भी सुनिश्चित किया कि सिलिकॉन वैली बैंक में जमा घरेलू स्टार्टअप का पैसा भारतीय बैंकों में आसानी से स्थानांतरित हो सके। विभिन्न सरकारी इकाइयों के बीच सहयोग से प्रक्रिया को सुचारू रूप से अंजाम दिया गया।
केंद्रीय मंत्री ने कहा, स्टार्टअप समुदाय भारतीय बैंकों को अपना भरोसेमंद साथी मानें। कहीं भी किसी भी बैंक में पैसा लगाने के बारे में न सोचें। अपना पैसा भारत में रखें।
सिलिकॉन वैली बैंक में जमा रकम भारतीय बैंकों में स्थानांतरित करने के लिए तत्काल उठाए गए कदम
बनेंगे सेमीकंडक्टर का प्रमुख विनिर्माण केंद्र
वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए भारत जैसा भरोसेमंद भागीदार महत्वपूर्ण है। पूरी दुनिया में माना जा रहा है कि भारत को प्रमुख सेमीकंडक्टर विनिर्माण गंतव्य के रूप में उभरना चाहिए। सरकार देश में जीवंत सेमीकंडक्टर विनिर्माण परिवेश तंत्र बनाने के लिए पूरी ईमानदारी व लगन से काम कर रही है। -अश्विनी वैष्णव, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री
देश में क्वांटम कंप्यूटिंग आधारित पहला दूरसंचार नेटवर्क लिंक शुरू
दूरसंचार मंत्री ने कहा, क्वांटम कंप्यूटिंग आधारित देश का पहला दूरसंचार नेटवर्क लिंक दिल्ली में शुरू हो चुका है। पहले ‘अंतरराष्ट्रीय क्वांटम एनक्वेल’ में उन्होंने कहा, राष्ट्रीय राजधानी में संचार भवन व सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के बीच क्वांटम कम्युनिकेशन लिंक शुरू हो चुका है।
प्रौद्योगिकी में भारत का साथ चाहती है दुनिया
वैष्णव ने कृत्रिम मेधा (एआई) और क्वांटम कंप्यूटिंग क्षेत्रों में भारत के तेजी से उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, एक समय था जब भारत को केवल प्रौद्योगिकी उपभोक्ता माना जाता था। आज कई वैश्विक कंपनियां भारतीय स्टार्टअप, उद्यमियों और शिक्षाविदों को अपने भागीदार के रूप में पसंद करती हैं। इसका प्रौद्योगिकी के विकास पर सकारात्मक असर पड़ा है।
सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन का इस्तीफा
क्रेडिट सुइस के बारे में टिप्पणी करने वाले सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन अम्मार अल-खुदेयरी ने निजी कारणों का हवाला देकर पद से इस्तीफा दे दिया। खुदेयरी ने 15 मार्च को कहा था कि क्रेडिट सुइस का सबसे बड़ा शेयरधारक सऊदी नेशनल बैंक संकटग्रस्त बैंक को और पूंजी नहीं देगा। इसके बाद क्रेडिट सुइस के शेयर 30% से अधिक टूट गए थे।
फर्स्ट सिटीजन बैंक को एसवीबी के अधिग्रहण की मंजूरी : फेडरल डिपॉजिट इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ने फर्स्ट सिटीजन बैंक एंड ट्रस्ट कंपनी को सिलिकॉन वैली बैंक (एसवीबी) के अधिग्रहण की मंजूरी दे दी है। बिक्री में एसवीबी के सारे जमा और कर्ज की बिक्री भी शामिल है।