{"_id":"641d511e681dc231cc0889d8","slug":"starbucks-ceo-laxman-narasimhan-s-new-role-to-work-as-barista-in-stores-every-month-2023-03-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Starbucks CEO: भारतीय मूल के स्टारबक्स सीईओ स्टोर्स में बरिस्ता बनकर कॉफी सर्व करेंगे, जानें क्या है प्लान?","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Starbucks CEO: भारतीय मूल के स्टारबक्स सीईओ स्टोर्स में बरिस्ता बनकर कॉफी सर्व करेंगे, जानें क्या है प्लान?
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: कुमार विवेक
Updated Fri, 24 Mar 2023 01:47 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Starbucks CEO: 55 साल के नरिसम्हन सिएटल स्थित कॉफी कंपनी के सोमवार को सीईओ चुने गए हैं। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती होवार्ड स्कल्ज से तय समय से लगभग दो हफ्ते पहले की अपना कार्यभार ले लिया है।
स्टारबक्स के सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन।
- फोटो : amarujala.com
स्टारबक्स के भारतीय मूल के सीईओ सीईओ लक्ष्मण नरसिम्हन ने कहा है कि वे कंपनी के स्टोर में महीने में एक बार बरिस्ता (वह व्यक्ति जो कॉफी सर्व करता है) के रूप में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि वे ऐसा कंपनी की संस्कृति के करीब रहने, ग्राहकों की परेशानियों को समझने और अवसरों की पहचान करने के लिए करेंगे।
55 साल के नरिसम्हन सिएटल स्थित कॉफी कंपनी के सोमवार को सीईओ चुने गए हैं। उन्होंने अपने पूर्ववर्ती होवार्ड स्कल्ज से तय समय से लगभग दो हफ्ते पहले की अपना कार्यभार ले लिया है। गुरुवार को कर्मचारियों को भेजे एक पत्र में भारतीय अमेरिकी बिजनेस एग्जीक्यूटिव ने कहा कि वे हमेशा कंपनी के साझेदारों और उसकी संस्कृति के मजबूत पैरोकार बने रहेंगे।
40 घंटे के प्रशिक्षण के बाद हासिल किया बारिस्ता प्रमाणपत्र
भारत के पुणे में जन्मे नरसिम्हन बीते वर्ष अक्तूबर महीने में स्टारबक्स के अंतरिम सीईओ के रूप में नामित किए गए थे। उसके बाद उन्होंने कंपनी को समझने में अपना समय बिताया और बरिस्ता प्रमाण पत्र अर्जित किया। इसे हासिल करने के लिए कंपनी के स्टोर्स में 40 घंटे के प्रशिक्षण की जरूरत होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।