कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच मंगलवार को शेयर बाजार सपाट ढंग से खुले। इस दौरान सेंसेक्स 60,511 और निफ्टी 17790 अंकों के लेवल पर खुला। बाजार में मेटल स्टॉक्स में गिरावट दिख रही है। टाटा स्टील और हिंडाल्को के शेयर में बिकवाली दिख रही है। टाटा स्टील के शेयर शुरुआती कारोबार में तीन प्रतिशत तक टूटे हैं।
# सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
घरेलू बाजार में निवेशकों की नजर कंपनियों की तीसरी तिमाही के नतीजों और आरबीआई के मौद्रिक समिति के बैठक पर टिकी हुई है। इससे पहले सोमवार को बाजार में कमजोरी दिखी थी। सेंसेक्स और निफ्टी हफ्ते के पहले करोबारी दिन आधे-आधे प्रतिशत टूटकर बंद हुए थे। सोमवार को एफआईआई ने 1218.14 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की इससे बीएसई का कुल मार्केट कैप 266.54 करोड़ रह गया। # तिमाही नतीजों में कमजोरी के कारण फिसले टाटा स्टील के शेयर
दिसंबर तिमाही के नतीजों में टाटा स्टील ने आश्चर्यजनक रूप से 2224 करोड़ का कंसोलिडेटेड घाटा दिखाया है। पिछले वर्ष इसी अवधि में कंपनी ने 9572 करोड़ रुपये का मुनाफा दिखाया था। सितंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में कंपनी को 1514 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
# निफ्टी के टॉप गेनर और टॉप लूजर शेयर्स
# मंगलवार को शुरुआती ट्रेडिंग सेशन में अदाणी समूह के शेयरों का प्रदर्शन
मंगलवार को अदाणी ग्रुप के कुछ शेयरों में हरियाली नजर आई। हालांकि अदाणी टोटल गैस, अदाणी ग्रीन एनर्जी और अदाणी पावर के शेयर फिर लाल निशान पर कारोबार करते दिखे। आइए देखें मंगलवार के दिन शुरुआती करोबार में अदाणी समूह के शेयरों का हाल।
# डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत हुआ रुपया
मंगलवार के शुरुआती कारोबार में रुपया डॉलर के मुकाबले 10 पैसे मजबूत होकर 82.66 के स्तर पर पर पहुंच गया है। इससे पहले सोमवार को रुपये में पिछले दिन के मुकाबले 68 पैसे की गिरावट दर्ज की गई थी और वह लुढ़ककर एक महीने के निम्नतम स्तर 82.76 पर चला गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।