{"_id":"63d34ad8d059422056192f8a","slug":"sensex-opening-bell-share-market-opening-sensex-nifty-nifty50-today-2023-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sensex Opening Bell: सेंसेक्स 650 अंक टूटा, निफ्टी 17750 के नीचे पहुंचा, अदाणी ग्रुप के शेयर 16% तक फिसले","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Sensex Opening Bell: सेंसेक्स 650 अंक टूटा, निफ्टी 17750 के नीचे पहुंचा, अदाणी ग्रुप के शेयर 16% तक फिसले
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Fri, 27 Jan 2023 10:16 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Sensex Opening Bell: घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को खुलते के साथ ही धराशायी हो गया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स लगभग 647.78 अंकों तक टूट गया। फिलहाल यह 58,557.28 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है।
घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को खुलते के साथ ही धराशायी हो गया। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स लगभग 647.78 अंकों तक टूट गया। फिलहाल यह 58,557.28 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। वहीं दूसरी ओर निफ्टी भी 148 अंक टूट कर 17743.95 अंकों पर पहुंच गया है। बाजार में अदाणी ग्रुप के शेयरों में भारती गिरावट नजर आ रही है। अदाणी ग्रुप के शेयर 16 प्रतिशत तक लुढ़क गए हैं। वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स के शेयरों में छह प्रतिशत की तेजी है। इससे पहले हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 38 अंकों की गिरावट के साथ 60166, निफ्टी 15 अंकों की गिरावट के साथ 17877 और बैंक निफ्टी 265 अंक फिसल कर 41382 के लेवल पर बंद हुआ। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 9 पैसे बढ़कर 81.52 पर पहुंच गया।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
अदाणी एंटरप्राइजेस का एफपीओ आज से शुरू, जानें ग्रुप के शेयरों का हाल
आज अदाणी एंटरप्राइजेज का एफपीओ शुरू हो रहा है। यह इतिहास का सबसे बड़ एफपीओ है, यह एफपीओ 20 हजार करोड़ रुपये का है। यह एफपीओ 31 जनवरी तक चलेगा। इस एफपीओ का प्राइस बैंड 3112-3276 रुपए प्रति शेयर तय किया गया है।
निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
उधर तिमाही परिणामों के बाद टाटा मोटर्स के शेयरों में बंपर तेजी दिख रही है। यह स्टॉक करीब 7 फीसदी तक उछल गया है। आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक के शेयरों में कमजोरी दिख रही है। शुक्रवार को बजाज फाइनेंस, वेदांता, ग्लेनमार्क फार्मा और आदित्य बिड़ला सन लाइफ जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।