{"_id":"63d3a3d81d9fbb65cf37fe38","slug":"sensex-closing-bell-share-market-closing-today-sensex-nifty-crash-updates-today-2023-01-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sensex Closing Bell: सेंसेक्स व निफ्टी गिरकर तीन माह के निचले स्तर पर, निवेशकों के 6.83 लाख करोड़ डूबे","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Sensex Closing Bell: सेंसेक्स व निफ्टी गिरकर तीन माह के निचले स्तर पर, निवेशकों के 6.83 लाख करोड़ डूबे
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Fri, 27 Jan 2023 07:15 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Sensex Closing Bell: सेंसेक्स में शुक्रवार के कारोबारी सेशन के बाद 874 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ। 50 शेयरों का निफ्टी इंडेक्स 287 अंकों की गिरावट के साथ 17604 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। शुक्रवार को बैंक निफ्टी में 1286 अंकों की गिरावट के साथ 40361 अंकों के लेवल पर क्लोजिंग हुई।
अदाणी समूह पर हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से धोखाधड़ी के लगाए आरोपों के बाद घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को दूसरे कारोबारी सत्र में भी भारी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स और निफ्टी एक फीसदी से ज्यादा टूटकर तीन महीने के निचले स्तर पर पहुंच गए। बैंकिंग, वित्तीय, यूटिलिटी और तेल कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से सेंसेक्स 874.16 अंक या 1.45 फीसदी टूटकर 59,330.90 पर बंद हुआ। यह एक महीने से ज्यादा समय की सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है। यह सेंसेक्स का 21 अक्तूबर, 2022 के बाद तीन महीने का निचला स्तर है। उस दिन यह 59,307 पर बंद हुआ था। दिन के कारोबार में सेंसेक्स 1,230.36 अंक या 2.04 फीसदी गिरकर 58,974.70 तक पहुंच गया था।
शुक्रवार के कारोबारी सेशन के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
निफ्टी 287.60 अंक या 1.61 फीसदी लुढ़ककर 18,000 से नीचे पहुंचकर 17,604.35 पर बंद हुआ। यह इसका भी तीन महीने का निचला स्तर है। साथ ही, 23 दिसंबर, 2022 के बाद सबसे बड़ी एकदिनी गिरावट है। बाजार में गिरावट से सूचीबद्ध कंपनियों की पूंजी 6.83 लाख करोड़ घटकर 269.65 लाख करोड़ रुपये रह गई। सेंसेक्स की 30 में 23 कंपनियों के शेयर नुकसान में रहे।
इंडिया VIX बढ़कर 18% पर पहुंचा
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के असर से अदाणी ग्रुप में शेयरों में गिरावट का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा। इससे दलाल स्ट्रीट में तनाव का माहौल बन गया। दूसरी ओर भारत के केंद्रीय बजट और यूएस फेड मीटिंग के परिणामों के पहले हफ्ते में इंडिया VIX बढ़कर 18% पर पहुंच गया। माना जा रहा है कि शुक्रवार के दिन बाजार में निवेशकों को करीब 6.6 लाख करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है। बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैप घटकर 269.9 लाख करोड़ पर पहुंच गया है।
बाजार में गिरावट की सबसे ज्यादा मार बैंकिंग सेक्टर के शेयरों को झेलनी पड़ी। निफ्टी बैंक में करीब 3.1 प्रतिशत तक कमजोर हो गया। यह 1300 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। पीएसयू बैंक के शेयर जो पिछले कई महीनों में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे 7% तक लुढ़क गए। निवेशकों को यह चिंता सताने लगी है कि अदाणी समूह के बारे में हुए खुलासे बैंकिंग सेक्टर के शेयरों पर क्या असर पड़ेगा? वैश्विक बाजारों में तेजी के विपरीत भारतीय बाजार में शुक्रवार को जमकर बिकवाली की गई। वैश्विक बाजार जिनमें वॉल स्ट्रीट और एशियाई बाजार शामिल हैं इस दौरान नौ महीनों के उच्चतम स्तर पर बंद हुए।
अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 18.5% तक लुढका, समूह के सभी 10 शेयर फिसले
हिंडनबर्ग की ओर से जारी रिपोर्ट का समूह के शेयरों पर प्रतिकूल असर पड़ा। समूह के सभी दस शेयर शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुए। फोर्ब्स के रियलटाइम इंडेक्स के अनुसार समूह के मुखिया गौतम अदाणी दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में चौथे स्थान से फिसलकर सातवें नंबर पर आ गए हैं। शुक्रवार को अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों में 18.5% गिरावट दर्ज की गई और यह 2762.15 रुपये के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा अदाणी टोटल गैस के शेयरों में 20% तक की गिरावट दर्ज की गई। अदाणी पावर के शेयर 5%, अदाणी विल्मार के शेयर 5% और एनडीटीवी के शेयर 4.99% की गिरावट दर्ज के साथ लोअर सर्किट लगाकर बंद हुए।
ये रहे निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर
गिरावट के अन्य प्रमुख कारण
आम बजट और फेडरल रिजर्व की बैठक के पहले विदेशी निवेशकों के सजग रुख से घरेलू बाजारों में गिरावट आई।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने घरेलू बाजार में शुक्रवार को 5,977.86 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की।
सरकारी बॉन्ड का ब्याज तीन महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया। इससे निवेशकों में कर्ज को लेकर चिंता का माहौल है।
चीन में मांग में सुधार की उम्मीद से कच्चा तेल 1.35 फीसदी की तेजी के साथ 88.65 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।
वैश्विक अमीरों में सातवें स्थान पर खिसके अदाणी
हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट से एशिया के सबसे अमीर और भारतीय उद्योगपति गौतम अदाणी को भारी नुकसान हुआ है। दुनिया के अमीरों की सूची में वह तीसरे स्थान से खिसककर सातवें स्थान पर आ गए हैं।
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर्स सूची के मुताबिक, गौतम अदाणी की संपत्ति 22.6 अरब डॉलर (1.84 लाख करोड़ रुपये) घटकर 96.6 अरब डॉलर रह गई है।
20 फीसदी तक टूटे कंपनियों के शेयर
अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में दूसरे दिन भी गिरावट रही। शुक्रवार को शेयर 20% तक टूट गए। दो दिन में बाजार पूंजी 4.17 लाख करोड़ से ज्यादा घट गई।
कंपनी शेयर लुढ़के पूंजीकरण घटी
अदाणी टोटल गैस 20.00% 1,04,580.93
अदाणी ट्रांसमिशन 19.99% 83,265.95
अदाणी ग्रीन एनर्जी 19.99% 67,962.91
अदाणी इंटरप्राइजेज 18.52% 77,588.47
अदाणी पोर्ट 16.03% 35,048.25
अदाणी विल्मर 5.00% 7,258.70
अदाणी पावर 5.00% 10,317.31
अंबुजा सीमेंट्स 17.16% 23,311.47
एसीसी सीमेंट 13.04% 8,490.80
पूंजीकरण के लिहाज से समूह चौथे स्थान पर
अदाणी समूह बाजार पूंजीकरण के लिहाज से अब चौथे नंबर पर खिसक गया है। शुक्रवार को इसकी 11 कंपनियों का पूंजीकरण 15.02 लाख करोड़ रुपये रहा। मंगलवार को यह 19.20 लाख करोड़ था। टाटा समूह 21.58 लाख करोड़ के साथ शीर्ष पर है। रिलायंस समूह 16.09 लाख करोड़ के साथ दूसरे और एचडीएफसी समूह 15.54 लाख करोड़ के साथ तीसरे स्थान पर है।
अदाणी इंटरप्राइजेज का भाव एफपीओ से नीचे : फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (एफपीओ) का भाव प्रति शेयर 3,112 से 3,276 रुपये तय किया गया है, जबकि शुक्रवार को शेयर 2,762.15 पर बंद हुआ।
शेयर बाजार में एक दिन में होगा सौदों का निपटान
मुंबई। देश के शेयर बाजार में शुक्रवार से टी+1 सेटेलमेंट प्रणाली लागू हो गई है। इसका मतलब है कि शेयरों में खरीदी आपके डीमैट खाते में एक दिन में दिखेगी। साथ ही शेयर बेचने पर पैसा अगले दिन खाते में आ जाएगा।
अभी इस प्रणाली का दायरा कुछ शेयरों तक ही सीमित है। आगे चलकर बाकी शेयर इसके दायरे में जाएंगे। अभी तक सभी स्टॉक टी+2 तक सेटल किए जाते रहे हैं। इस नई प्रक्रिया के लागू होने के साथ ही भारतीय शेयर बाजार सेटलमेंट प्रणाली के लिहाज से दुनिया के सबसे तेज बाजारों में शामिल हो गया। इसी तरह, म्यूचुअल फंड में भी तीन कारोबारी दिनों की जगह अब दो कारोबारी दिन में सौदों का निपटान किया जाएगा। एजेंसी
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।