{"_id":"63e4c95cec7923b2be020bca","slug":"sensex-closing-bell-share-market-closing-sensex-nifty-nifty50-closing-today-2023-02-09","type":"story","status":"publish","title_hn":"Sensex Closing Bell: सपाट सेशन के बाद हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 142 अंक चढ़ा, निफ्टी 17900 के नीचे","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Sensex Closing Bell: सपाट सेशन के बाद हरे निशान पर बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 142 अंक चढ़ा, निफ्टी 17900 के नीचे
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Thu, 09 Feb 2023 04:25 PM IST
घरेलू शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन मजबूती दिखी। वायदा कारोबार के वीकली एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स और निफ्टी हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे। सेंसेक्स 142 अंकों की मजबूती के साथ 60,806 और निफ्टी 21 अंक चढ़कर 17893 के लेवल पर बंद हुआ। बाजार में सबसे ज्यादा कमजोरी मेटल सेक्टर के शेयरों में दिखी। निफ्टी के मेटल इंडेक्स में 1.5 फीसदी की गिरावट आई। अदाणी समूह की फ्लैगशिप कंपनी अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर भी 11% तक लुढ़के हैं। वहीं दूसरी ओर आईटी और फाइनेंस सेक्टर के शेयरों में मजबूती दिखी है।
# कारोबार बंद होने के बाद गुरुवार के दिन सेंसेक्स के 30 शेयरों की स्थिति
# बजाज फिनसर्व और हिंडाल्को के शेयरों में दो-दो प्रतिशत की बढ़त
निफ्टी के टॉप गेनर्स शेयरों में बजाज फिनसर्व और हिंडाल्कों में दो-दो प्रतिशत की बढ़त आई। आईआरसीटीसी के शेयर अच्छे नतीजों के बाद 1.5% के ऊपर बंद हुए। बीएसई के आंकड़ों के अनुसार एक्सचेंज में 3613 शेयरों का लेन-देन किया गया। इनमें से करीब 1711 शेयर सपाट कारोबारी सेशन के बावजूद हरे निशान पर बंद होने में सफल रहे। इनमें से 172 शेयर गुरुवार के कारोबारी सेशन के दौरान अपर सर्किट लगाने में सफल रहे। बीएसई के लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप इस दौरान 268.48 करोड़ रुपये हो गया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।