{"_id":"63872db2f95d72056f0a43f0","slug":"sensex-closing-bell-sensex-nifty-ends-green-on-straight-seventh-day","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Sensex Closing Bell: बाजार में लगातार सातवें दिन बहार, सेंसेक्स पहली बार 63 हजार के पार, निफ्टी ने 18750 लांघा","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
Sensex Closing Bell: बाजार में लगातार सातवें दिन बहार, सेंसेक्स पहली बार 63 हजार के पार, निफ्टी ने 18750 लांघा
बिजनेस डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: विवेक दास
Updated Wed, 30 Nov 2022 05:25 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
Sensex Closing Bell: हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 417.81 अंकों (0.67%) की बढ़त के साथ 63,099.65 अंकों के लेवल पर कारोबार करते हुए बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 140.30 अंकों (0.75%) की बढ़त के साथ 18758.35 अंकों पर बंद हुआ।
घरेलू शेयर बाजार लगातार सातवें दिन हरे निशान पर बंद हुए। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन सेंसेक्स 417.81 अंकों (0.67%) की बढ़त के साथ 63,099.65 अंकों के लेवल पर कारोबार करते हुए बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 140.30 अंकों (0.75%) की बढ़त के साथ 18758.35 अंकों पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन में हुडको के शेयरों में 9% की बढ़त दिखी। वहीं, आईआरएफसी के शेयर 7 प्रतिशत तक टूटे। बुधवार को शेयर बजार ने फिर नया रिकॉर्ड बनाया। इस दौरान सेंसेक्स पहली बार 63 हजार के पार पहुंचा।
63303 के इंट्रा डे हाई पर पहुंचा सेंसेक्स
बुधवार के कारोबारी सेशन में यह 63303 के इंट्रा डे हाई पर पहुंचा। निफ्टी 140 अंकों की मजबूती के साथ 18758 के लेवल पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी ने पहली बार 18,800 का लेवल भी पार किया। यह 18,816 के ऑल टाइम हाई पर पहुंचा।सेंसेक्स ने महज 14 महीने के भीतर 60 हजार के लेवल से से 63 हजार के स्तर का सफर तय किया है। रुपए में भी बुधवार को आज 30 पैसे की शानदार मजबूती आई और यह 81.42 के स्तर पर बंद हुआ।
बुधवार के टॉप गेनर शेयर
शेयर बाजार में बुधवार के दिन ऑटो इंडेक्स, एफएमसीजी, मेटल्स और रियल्टी इंडेक्स में सबसे अधिक मजबूती दिखी। रियल्टी इंडेक्स में 1.45 फीसदी, मेटल सेक्टर में 1.81 फीसदी, एफएमसीजी में एक फीसदी और ऑटो इंडेक्स में 1.72 फीसदी का उछाल आया। सेंसेक्स के 30 शेयरों में 26 शेयर तेजी के साथ कारोबार करते दिखे।
इन शेयरों में दिखा उछाल
महिंद्रा एंड महिंद्रा
अल्ट्राटेक सीमेंट
हिदुस्तान यूनिलीवर
पावरग्रिड
भारती एयरटेल
विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदारी से बाजार का रुझान बदला
शेयर बाजार
- फोटो : pixabay
कोटक सिक्योरिटीज के रिटेल इक्विटी सेगमेंट के प्रमुख श्रीकांत चौहन के अनुसार, घरेलू शेयर बाजार में आखिरी समय पर बाजार का रुझान बदला। विदेशी संस्थागत निवेशकों ने नए सिरे से दोनों बेंचमार्क सूचकांकों में खरीदारी की और बाजार को ऑल टाइम हाई की ओर जाने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा, मजबूत यूरोपीय बाजारों ने दूसरी तिमाही की जीडीपी डेटा घोषणा से पहले निवेशकों की भावना को और मजबूत किया। भारतीय बाजार को वर्तमान में एक मजबूत बाजार के रूप में देखा जा रहा है। हाल के महीनों में अपने मजबूत मैक्रोइकॉनॉमिक प्रदर्शन के कारण वैश्विक आशंकाओं के बावजूद घरेलू बाजार में मजबूती बनी हुई है। तकनीकी रूप से, निफ्टी में अपट्रेंड की निरंतरता दिख रही है। इसके दैनिक चार्ट पर एक लंबी तेजी वाली कैंडिंल बनी है जो मोटे तौर पर सकारात्मक है। हालांकि, हम उच्च स्तर पर कुछ मुनाफावसूली की उम्मीद कर सकते हैं। निफ्टी में 18650 का स्तर रुझानों के निर्धारण के लिए महत्वपूर्ण स्तर हो सकता है। निफ्टी सूचकांक 18900-18950 तक जा सकता है। हालांकि, यदि इंडेक्स 18650 के नीचे ट्रेड फिसले तो व्यापारी अपनी लॉन्ग पॉजिशन से बाहर निकलना पसंद कर सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो यह 18600-18550 तक फिसल सकता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।