लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Business ›   Business Diary ›   SEBI to investigate Adani ACC and Ambuja Cement, 17 foreign offshore SPVs were involved in the transaction

Adani: अदाणी की एसीसी और अंबुजा की जांच करेगी सेबी, समूह के ऊपर 1.9 लाख करोड़ रुपये का कर्ज

अमर उजाला ब्यूरो, नई दिल्ली। Published by: देव कश्यप Updated Sat, 28 Jan 2023 02:50 AM IST
सार

एक रिपोर्ट में कहा गया है कि समूह के ऊपर कुल 1.9 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। इसमें से 60 हजार करोड़ सीमेंट कंपनियों की खरीदी के लिए लिया गया। इस पूरे कर्ज में से करीब 33 फीसदी घरेलू बैंकों का है। बाकी विदेशी बैंक और बॉन्ड का है।

सेबी (सांकेतिक तस्वीर)।
सेबी (सांकेतिक तस्वीर)। - फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार

हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का मामला अदाणी समूह के लिए अब और गंभीर होता जा रहा है। खबर है कि भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) ने समूह की एसीसी और अंबुजा सीमेंट की जांच करने वाली है। इन दोनों कंपनियों को स्विटजरलैंड की होल्सिम से मई, 2022 में अदाणी ने खरीदा था। इसमें उपयोग किए ऑफशोर स्पेशल पर्पज वेहिकल (एसपीवी) की जांच हो सकती है। इसमें 17 ऑफशोर एसपीवी शामिल थे। 



हालांकि, सूत्रों ने कहा कि अदाणी समूह ने उस समय इसकी पूरी जानकारी सेबी को दी थी। लेकिन हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अब फिर से इसकी जांच की जा सकती है। जुलाई में सेबी ने मॉरीशस के फंडों की जांच शुरू की थी। इनकी अदाणी समूह की 6 कंपनियों में अच्छी खासी हिस्सेदारी है।


जेफरीज और सीएलएसए पक्ष में 
उधर, ब्रोकरेज हाउस जेफरीज और सीएलएसए ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट जारी की। इसमें उन्होंने कहा कि कंपनी पर जो भी कर्ज हैं, वह जोखिम में नहीं हैं और बैलेंसशीट के औसत पर हैं। इसलिए कोई डाउनग्रेड जोखिम नहीं है। 

समूह के ऊपर 1.9 लाख करोड़ का कर्ज
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि समूह के ऊपर कुल 1.9 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है। इसमें से 60 हजार करोड़ सीमेंट कंपनियों की खरीदी के लिए लिया गया। इस पूरे कर्ज में से करीब 33 फीसदी घरेलू बैंकों का है। बाकी विदेशी बैंक और बॉन्ड का है। अदाणी ग्रीन एनर्जी, अदाणी पावर और अदाणी पोर्ट पर ही सबसे ज्यादा एक लाख करोड़ रुपये के करीब कर्ज है। 

हिंडनबर्ग ने कहा कंपनी पर बहुत ज्यादा कर्ज का जोखिम है और साथ ही इसके शेयरों का मूल्यांकन 85 फीसदी ज्यादा है। हालांकि अदाणी समूह ने बुधवार को इस रिपोर्ट को खारिज कर दिया। बृहस्पतिवार को समूह ने इस मामले में कानूनी कार्रवाई की संभावना तलाशने की बात कही थी। 

बाजार पूंजीकरण में अब चौथे नंबर पर 
शेयरों की हो रही जमकर पिटाई से अदाणी समूह बाजार पूंजीकरण के लिहाज से अब चौथे नंबर पर खिसक गया है। शुक्रवार को इसकी 11 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 15.02 लाख करोड़ रुपये रहा। मंगलवार को यह 19.20 लाख करोड़ रुपये था। यानी दो दिनों में इसमें 2.18 लाख करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
विज्ञापन
 
बाजार पूंजीकरण के लिहाज से पहले नंबर पर अब टाटा समूह है। इसका पूंजीकरण 21.58 लाख करोड़ रुपये है। 16.09 लाख करोड़ रुपये के साथ रिलायंस समूह दूसरे पर और 15.54 लाख करोड़ रुपये के साथ एचडीएफसी समूह तीसरे स्थान पर है। 17 सितंबर को अदाणी समूह का कुल पूंजीकरण 21.99 लाख करोड़ रुपये था जबकि टाटा की कंपनियों को पूंजीकरण 20.70 लाख करोड़ रुपये रहा। तीसरे नंबर पर मुकेश अंबानी की रिलायंस समूह थी, जिसका पूंजीकरण 17.22 लाख करोड़ रुपये है।

विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें कारोबार समाचार और Budget 2022 से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। कारोबार जगत की अन्य खबरें जैसे पर्सनल फाइनेंस, लाइव प्रॉपर्टी न्यूज़, लेटेस्ट बैंकिंग बीमा इन हिंदी, ऑनलाइन मार्केट न्यूज़, लेटेस्ट कॉरपोरेट समाचार और बाज़ार आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

;