Hindi News
›
Business
›
Business Diary
›
sebi action against companies alleged to have been pushing stock tips via social media without authorisation
{"_id":"641d28c28dc9c9063604ed94","slug":"sebi-action-against-companies-alleged-to-have-been-pushing-stock-tips-via-social-media-without-authorisation-2023-03-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"SEBI:बिना पंजीकरण सोशल मीडिया पर शेयर की खरीद-बिक्री की सलाह देने वालों पर सेबी सख्त, चार कंपनियों पर कार्रवाई","category":{"title":"Business Diary","title_hn":"बिज़नेस डायरी","slug":"business-diary"}}
SEBI:बिना पंजीकरण सोशल मीडिया पर शेयर की खरीद-बिक्री की सलाह देने वालों पर सेबी सख्त, चार कंपनियों पर कार्रवाई
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: गुलाम अहमद
Updated Fri, 24 Mar 2023 10:06 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नियमों के मुताबिक, इन कंपनियों पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है। साथ ही इस तरह की गलत सलाह से जो भी कमाई की गई है, उसे भी लौटाना पड़ सकता है।
बाजार नियामक सेबी (SEBI) ने सोशल मीडिया पर गैर-पंजीकृत निवेश सलाहकारों पर शिकंजा कसना शुरू किया है। कम-से-कम चार कंपनियों पर कार्रवाई की गई है। ये कंपनियां निवेशकों को शेयरों की खरीद-बिक्री की सलाह दे रही थीं।
नियमों के मुताबिक, इन कंपनियों पर प्रतिभूति बाजार में कारोबार करने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने के साथ जुर्माना भी लगाया जा सकता है। साथ ही इस तरह की गलत सलाह से जो भी कमाई की गई है, उसे भी लौटाना पड़ सकता है। हालांकि, अभी सेबी इन सबकी जांच कर रहा है। सेबी ने एक साल में ऐसे चार आदेश पास किए हैं। इनका मकसद खुदरा निवेशकों को बचाना है और ऐसे गैर-पंजीकृत लोगों की वित्तीय सलाहों पर नकेल कसना है। नियमों के मुताबिक, शेयरों की खरीद फरोख्त की सलाह वही दे सकते हैं, जो सेबी में पंजीकृत हैं।
एफएंडओ में 500 फीसदी बढ़ गए खुदरा निवेशक
सेबी के मुताबिक, देश के फ्यूचर एंड ऑप्शन (एफएंडओ) बाजार में खुदरा निवेशकों की संख्या वित्त वर्ष 2018-19 से 2021-22 के बीच 500 फीसदी बढ़ गई है। इस दौरान हर 10 में से 9 निवेशकों को घाटा हुआ है। सेबी ने स्टॉक एक्सचेंजों और एसेट मैनेजमेंट कंपनियों से भी कहा है कि वे ऐसे गैर-पंजीकृत समूहों की पहचान करें, जो ऑनलाइन निवेश की सलाह दे रहे हैं।
एक अप्रैल से बढ़ जाएंगी मारुति और होंडा की कारों की कीमतें
उधर, मारुति सुजुकी इंडिया व होंडा कार्स के वाहन अप्रैल से महंगे होने वाले हैं। मारुति सुजुकी ने बृहस्पतिवार को कहा, नियामक जरूरतों और महंगाई के असर को आंशिक रूप से घटाने के लिए उसे दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया कि मूल्य वृद्धि कितनी होगी। कंपनी ने कहा, वाहनों के दाम अप्रैल, 2023 से बढ़ाए जाएंगे और यह मूल्य वृद्धि विभिन्न मॉडल के लिए भिन्न होगी। वहीं, होंडा कार्स ने कहा, वह एक अप्रैल से अपनी शुरुआती स्तर की कॉम्पैक्ट सेडान अमेज के दाम 12,000 रुपये तक बढ़ाएगी। कंपनी ने कहा, कीमतों में वृद्धि अगले महीने से लागू सख्त उत्सर्जन नियम के मद्देनजर की गई है। कीमतों में यह बढ़ोतरी मॉडल के अलग-अलग संस्करण के लिए भिन्न होगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।